प्रदेश के सहकारिता एवम उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत आज सुबह अचानक उत्तरांचल प्रेस क्लब पहुंचे और “मिलकर जीतेंगे ये जंग” ग्रुप और प्रेस क्लब की ओर से जन सहयोग से चलाए जा रहे अभियान का जायजा लिया। मंत्री ने लोगों की मदद के लिए चलाए जा रहे इस अभियान की सराहना की और किसी भी तरह की मदद का आश्वासन भी दिया। प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र सती और ग्रुप संयोजक जितेंद्र अंथवाल ने उन्हें जानकारी दी कि अभी तक जनसहयोग से करीब पांच हजार किलो राशन एकत्र किया जा चुका है, जिसमें से दो हजार किलो से ज्यादा वितरित हो चुका है। कल तमिलनाडु के 8 छात्रों को भाऊवाला जाकर राशन वितरण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार किरण शर्मा, आंदोलनकारी मंच के दीपक बडथ्वाल व अम्बुज शर्मा, ग्रुप सदस्य जगदम्बा प्रसाद मैठानी और कण्ट्रोल रूम/कलेलशन सेंटर प्रभारी सुबोध भट्ट भी मौजूद रहे। (वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
state Minister of State for Cooperation and Higher Education Dhan Singh Rawat suddenly reached Uttaranchal Press Club this morning and took stock of the campaign “milakar jitenge ye jang” and Press Club with public support. The Minister appreciated this campaign being run to help the people and also assured of any help.Press club president Devendra Sati and group convenor Jitendra Anthwal informed him that so far about five thousand kg ration has been collected from the public association, out of which more than two thousand kg has been distributed. Yesterday, 8 students from Tamil Nadu went to Bhauwala to distribute ration. Senior journalist Kiran Sharma, Agithak Manch’s Deepak Badtwal and Ambuj Sharma, Group Member Jagdamba Prasad Maithani and Control Room / Collection Center Incharge Subodh Bhatt were also present on the occasion.
https://jansamvadonline.com/in-context/journalists-also-begged-under-the-pretext-of-lockdown/