लक्सर:  मंगलौर में उप खंड शिक्षा कार्यालय के परिसर में बना स्कूल भवन अधर में लटका हुआ है। इस भवन में सरकार के लाखों रुपये बर्बाद हो गए हैं। प्रशासन इस ओर कोई सुध नहीं ले रहा है। यह भवन आज ग्रामीणों के पशु बांधने के काम आ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां शाम ढलते ही जुआरी और नशाखोर सक्रिय हो जाते हैं। मामले में ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार शिकायत भी की है लेकिन अभी तक किसी की भी कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। वहीं जब मामले में खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ से बात की तो वह भी अटपटा जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि हमें तो पशु दिखाई नहीं दे रहे हैं। हालांकि तस्वीरों में पशु साफ नजर आ रहे हैं।

उन्होंने साफ.सफाई को लेकर कहा कि यदि ऐसा है तो नगर पालिका द्वारा चिट्ठी लिखकर सफाई करा दी जाएगी। वहीं मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने कहा कि वे भी एक बार निरीक्षण में जा चुके हैं। खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल राठौड़ को अवगत करा दिया गया है कि इसका जो भी बजट है वह बनाकर के भेजें ताकि अधर में लटका कार्य पूरा कराया जा सके।