ऋषिकेश, 6 जुलाई : उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों की एक अहम बैठक नगर निगम परिसर ऋषिकेश के स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में आहूत की गई, जिसमें राज्य निर्माण सेनानियों ने कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी ने भी शिरकत की पूर्व मुख्यमंत्री जी ने भी यह स्वीकार किया कि राज्य निर्माण सेनानियों की जो 9 सूत्रीय मांग बिल्कुल जायज है। उन्होंने राज्य निर्माण सेनानियों की मांगों का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को राज्य निर्माण सेनानियों की मांगों का तुरंत निस्तारण करना चाहिए। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आपको जहां भी मेरी आवश्यकता पड़ेगी मैं आपके साथ खड़ा हूं।
इस अवसर पर शाहिद स्मारक देहरादून में विगत एक माह से धरना चला रहे संयुक्त मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती सह–संयोजक अंबुज शर्मा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष (डीएवी)वीरेंद्र पोखरियाल, प्रेम सिंह नेगी, हरी प्रकाश शर्मा, आंदोलनकारी मंच के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, मोहन सिंह रावत ने 10 जुलाई के मुख्य मंत्री घेराव के सन्दर्भ में अपनी बात रखी । जिस पर सभा में मौजूद सभी ने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए सहभाग करने में सहमति व्यक्त की ।

आज की बैठक में निम्न प्रस्ताव पर मोहर लगी।

  1. क्षेतीज आरक्षण तुरंत बहाल किया जाए।
  2. जिन राज्य निर्माण सेनानियों की पूर्व में प्रमाण पत्र जमा है उनका चिन्हीकरण किया जाए।
  3. राज्य निर्माण सेनानियों को एक समान पेंशन एवं पेंशन पट्टा दिया जाए।
  4. हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सशक्त कानून लागू किया जाए।
  5. मूल निवास की कट ऑफ डेट 1950 किया जाए।
  6. समूह “ग” व “घ” की भर्तियों में राज्य के युवाओं को प्राथमिकता दी जाए।
  7. चिन्हित हुए राज्य निर्माण सेनानियों को राज्य निर्माण सेनानी घोषित किया।
  8. आगामी परिसीमन क्षेत्रफल के आधार पर किया जाए।
  9. उत्तराखंड में जिलों का विस्तार किया जाए।
  बैठक में विचार रखने वालों में वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, हुकम सिंह पोखरियाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, गुलाब सिंह रावत, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, बेताल सिंह धनाई, युद्धवीर सिंह चौहान, विशंभर दत्त डोभाल, श्रीमती कुसुम लता शर्मा, प्रेमा नेगी,उर्मिला डबराल, कमला पोखरियाल, रोशनी खरोला, पूर्णा राणा, सुशीला सजवान, जयंती नेगी, शकुंतला नेगी, सरोजिनी थपलियाल, लक्ष्मी बूढ़ाकोटी, यशोदा नेगी, सुशीला राणा, सुशीला पोखरियाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
   बैठक के अंत में एक प्रतिनिधि मंडल अपर जिलाधिकारी बरनवाल से मिला जहाँ उन्होंने निर्माण सेनानियों की उक्त मांगों से उन्हें अवगत कराते हुए इसका तुरंत निस्तारण करने की मांग की। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि वह आप लोगों की बात शासन तक पहुंचा देंगे। प्रतिनिधिमंडल में वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं,गंभीर सिंह मेवाड़, हुकम पोखरियाल, पार्षद राकेश मियां आदि मौजूद थे बैठक की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन वेद प्रकाश शर्मा ने किया।