देहरादून,27 जनवरी : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी रवीन्द्र जुगरान ने कहा कि कांग्रेस प्रारंभ से ही उत्तराखंड राज्य निर्माण विरोधी रहा है। मुजफ्फरनगर कांड, मसूरी खटीमा, श्रीयंत्र टापू, जोगीवाला, करनपुर, रुड़की गोलीकांड होने के बावजूद भी कांग्रेस ने मुलायम सिंह यादव की दमनकारी सरकार को समर्थन जारी रहा । 1994 में कांग्रेस के समर्थन से ही मुलायम सिंह यादव सरकार उत्तराखंडवासियों का दमन कर रही थी।
उत्तराखंड आन्दोलन के दौरान 03 अक्टूबर 1994 को सुबह सूर्यकांत धस्माना जिनके घर की छत से हुई फायरिंग में आन्दोलनकारीयों के मरने व् घायल होने के बाद शहर की स्थिति बेहद बिगड़ गई थी, जिन पर आज भी उच्च न्यायलय में केस लंबित है को कांग्रेस पार्टी ने कभी देहरादून के मेयर पद का, तो कभी विधानसभा का टिकट देकर साबित किया है कि वह उत्तराखंड के शहीदों, घायल आंदोलनकारियों का कितना सम्मान करती है ।
कांग्रेस कंपेन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस उतराखंडियत की बात करते हैं मगर करनपुर गोली काण्ड के आरोपी सूर्यकांत धस्माना को टिकट देकर उन्होंने भी साबित कर दिया कि उनके भी मुहँ में राम और बगल में छुरी है। कांग्रेस हमेशा से ही उत्तराखंडवासियों की जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ करती रही है। यह उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों, हरीश रावत व कांग्रेस उतराखंडियत व उत्तराखंड की संघर्षशील जनता का अपमान है जिसका जवाब राज्य की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में देगी।