देहरादून। उत्तराखंड श्राइन बोर्ड के गठन के विरोध में आज विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के विधायक इसके विरोध में वेल में आ गए। सदन में कांग्रेस विधायकों ने भजन कीर्तन शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा की सरकार बिना सोचे समझे ये श्राइन बोर्ड बनाना चाहती है, कांग्रेस इसका विरोध करेगी।
विदित हो की उत्तराखंड की भाजपा सरकार राज्य में श्राइन बोर्ड का गठन कर चारों धामो समेत करीब 51 मंदिरों को उसके आधीन लाना चाहती है। तीर्थ-पुरोहितों सहित अनेक संगठन पहले से ही इसका पुरजोर विरोध कर रहे थे। आज कांग्रेस भी खुलकर इस विधेयक के विरोध में खड़ी हो गयी है।