उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र बनाने का काम तेज कर दिया है। कमेटी की ज़ूम बैठक में तय किया गया कि प्रदेश भर के जिलों के लिए तैनात प्रभारी अपनी रिपोर्ट 10 सितंबर तक कमेटी को सौंप देंगे और साथ ही कमेटी सभी प्रमुख नेताओं को पत्र लिख कर उनसे राज्य,जिला व विधानसभा स्तर के मुद्दों पर सुझाव मांगेगी। मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात ने आगामी 30 अगस्त को पुनः मैनिफेस्टो कमेटी की ज़ूम बैठक आहूत की है


प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता कांग्रेस विधायक दल करण माहरा, सभी संसद/पूर्व सांसद,विधायक/पूर्व विधायक व विधायक प्रत्याशी जिला/महानगर अध्यक्ष, ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को पत्र लिख कर उनसे राज्य स्तर,जिला स्तर व विधानसभा स्तर के मुद्दों पर सुझाव आमंत्रित किये हैं। जो चुनाव घोषणा पत्र में शामिल किए जा सकें। श्री धस्माना ने बताया कि पार्टी के प्रमुख नेताओं से मैनिफेस्टो कमेटी के लोग मिल कर भी मुद्दों पर चर्चा करेंगे।