अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्त्‍ताओं ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमत के विरोध में प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के निर्देश पर सुबह 11 बजे से एक घंटा तक विधानसभा वार प्रदर्शन किया गया। देहरादून में पार्टी के मुख्यालय में हुए प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार कोरोना से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर डाका डाल रही है। विकास नगर में भी कांग्रेस नेताओं ने अजय नेगी के नेतृत्व में धरना दिया। अजय नेगी का कहना है कि देश में महंगाई उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है। पेट्रोल के दाम 100 से पार हो चुके है, लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। केंद्र सरकार महंगाई पर ध्यान नहीं दे रही। वह सिर्फ चुनावों में अपना ध्यान दे रही है। जब केंद्र में कोंग्रेस सरकार थी, डीजल पेट्रोल के दाम 50 से 55 रुपये थे, गैस सिलेंडर पांच सौ रुपये का था। अब सभी के रेट बढ़कर लगभग दोगुने हो गए हैं। इस अवसर पर संजय चौहान आदि मौजूद रहे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के लोग पिछले 15 महीने से कोविड-19 की मार से जूझ रहे हैं, जिसमें उन्हें एक तरफ तो सही समय पर दवाई और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ गिरती अर्थव्यवस्था और घटते रोजगारों के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा आम नागरिकों को कोई आर्थिक सहायता ना दिए जाने के कारण आर्थिक परेशानियां झेलनी पड रही हैं। इस सबके बावजूद जनता की दुख-तकलीफ से बिल्कुल बेपरवाह भाजपा सरकार देश के नागरिकों पर पेट्रोल व डीजल के मूल्यों में हर रोज बढ़ोतरी करके महंगाई का बोझ डाल रही हैं।


प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 7 साल में पेट्रोल व डीजल के टैक्सों में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। भाजपा सरकार द्वारा कांग्रेस सरकार की तुलना में पेट्रोल पर 23 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 28 रुपए 37 पैसे प्रति लीटर की दर से टैक्सों में बढ़ोतरी की गई है। इन्हीं गलत नीतियों और भारी भरकम टैक्सों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 102 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने की कगार पर हैं। सभी जानते हैं कि पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर सभी प्रकार की वस्तुओं पर पड़ता है और उन्हें महंगा बनाता है, जिससे आज देश का हर व्यक्ति महंगाई से त्रस्त है।


भाजपा सरकार की गलत प्राथमिकताओं और जनविरोधी नीतियों का अंदाजा भी इस बात से लगाया जा सकता है कि कोरोना महामारी के पिछले 13 माह में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 26 रुपए और 25 रुपए की अभूतपूर्व बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2021 के 5 माह में ही पेट्रोल-डीजल में 46 बार बढ़ोतरी की गई है, जो केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा जनता से लूट का जीता-जागता उदाहरण है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह ने कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रायोजित मेरा मास्क सबकी सुरक्षा अभियान की शुरूआत की।

प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, आर्येन्द्र शर्मा, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह,रायपुर में प्रभुलाल बहगुणा ,विजय प्रताप मल्ल राजपुर में राजकुमार के अलावा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदीप जोशी,विजयेश नवानी,आशीष उनियाल, संजय रावत विरेन्द्र पोखरियाल अध्यक्ष सहकारी बाज़ार के साथ कुलदीप कोहली,महिपाल शाह ,मुकेश चौहान, मानवेन्द्र सिंह,मदन लाल ,हरदीप सिंह लक्की,कैलाश वाल्मिकी,आशीष देसाई, मोहित ग्रोवर,सुश्री पिया थापा, प्रवीन नौटियाल,विकास शर्मा, संजय थापा,संजय वर्मा,बन्नी भाई,मधुकर शर्मा, आदि साथियों ने शिरकत करी। हरिकृष्ण भट्ट, पूर्व मंत्री अजय सिह, गोदावरी थापली, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, गरिमा दसौनी, गिरीश पुनेड़ा, लखपत बुटोला, डाॅ0 प्रतिमा सिह, संदीप चमोली, कमलेश रमन, मनीष नागपाल, दीप बोहरा, ताबी खान, नवीन पयाल, नागेश रतूड़ी, सुलेमान अली, सुधीर सुनेहरा, विजय रतूडी, लक्ष्मण नेगी, भरत शर्मा, रीता रानी, सविता सोनकर, कोमल बोहरा, मीना रावत, भूपेन्द्र नेगी, अर्जुन सोनकर, प्रकाश नेगी, नीरज नेगी, राहुल पंवार, अरविन्द रावत, प्रियांशु छाबडा, सूर्यप्रताप राणा, आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।

वीरेंद्र पोखरियाल द्वारा राशन विक्रेताओं से किये वादे को पूरा करने को दिया ज्ञापन