देहरादून,10 अप्रैल: आख़िरकार काँग्रेस के दिल्ली दरबार ने भी राम नवमी के शुभ अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के लिए अपने योद्धाओं का चयन कर ही लिया । अब ये फ़ाइनल लिस्ट साबित होगी या फिर कोई संशोधन होगा वो तो बाद में ही पता चलेगा।
राष्ट्रीय महासचिव के. वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य को उत्तराखंड का नेता प्रतिपक्ष, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चुनाव में हराने वाले भुवन कापड़ी बने उपनेता प्रतिपक्ष और करन माहरा को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। कांग्रेस ने दिल्ली से आदेश जारी कर दिए हैं।
आज हिमालय तुमन कै धतोंछो,जागो हो जागो , मेरा लाल उत्तराखंड के जनकवि गिर्दा इस गीत की पंक्तियों के साथ प्रस्तुत है ये रिपोर्ट
#uttarakhand_congress #Bhuvan_Kapri #Yashpal_Arya #Karan_Mahra #AICC #AAP #UKD