देहरादून, 9 जून 2022 : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी द्वारा उत्तराँचल प्रेस क्लब में का0 बच्ची राम कौंसवाल की स्मृति में एक श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया। कामरेड बच्चीराम कौंसवाल का देहांत 22 फरवरी 2022 को हो गया था।

कामरेड बच्चीराम आजीवन शिक्षकों और किसानों की लड़ाई लड़ते रहे हैं। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद वे लंबे समय तक उत्तराखंड की किसान सभा के अध्यक्ष भी रहे तथा राज्य के किसानों के साथ लड़ते रहे। उनका एक महत्वपूर्ण योगदान ऊधमसिंह नगर के बंगाली विस्थापितों के बीच किया गये एक ऐतिहासिक आंदोलन के रूप में देखने को मिलता है जिस आंदोलन की की उनके नेतृत्व में जीत मिली और 100 के बंगाली विस्थापित किसानों को भूमि मिली।

कॉमरेड कंसवाल की एक पत्रकार के रूप में भी अहम भूमिका रही उन्होंने आजीवन, क्रांतिकारी साहित्य, जनवादी आंदोलन एवं प्रगतिशील विचारों के प्रचार प्रसार में। महतवपूर्ण भूमिका निभाई।

आज उनकी याद में प्रेस क्लब देहरादून में की श्रधांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में मुख्य वक्ता के रूप में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के केंद्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड विजू कृष्णनन मौजूद रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वो पिछले 25 सालों से कौंसवाल जी के संपर्क में रहे और आज भी कौंसवाल जी के विचारों पर लगातार खरा उतरने की कोशिश कर रहे है । उन्होंने उनको एक कर्मठ कम्युनिस्ट के रूप में याद किया जो हर आंदोलन के दूरगामी असरों में बारे में जानने के लिए जिज्ञासु थे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में साम्प्रदायिकता का खतरा अपने चरम पर है ऐसे नूपुर शर्मा और जिंदल जैसे लोगों ने पूरे देश का सर शर्म से झुकाया है, खास बात यह है कि ये दोनों ही लोग भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रहे है उसके बावजूद बड़ी शर्म के साथ इनको भाजपा फ्रिंज (बाहरी) तत्व बताती है।

सभा में विभिन्न राजनैतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों से नेतागण एवं साथी मौजूद थे। और सभी ने सभा को संबोधित किया। सभा में भाकपा के राज्य सचिव समर भंडारी, भाकपा-माले के नेता इंद्रेश मैखुरी, समाजवादी पार्टी से डॉ सचान, जनता दल (सेकुलर) से हरजिंदर, जन संवाद से जयदीप सकलानी, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव गंगाधर नौटियाल, जनवादी महिला समिति से राज्य उपाध्यक्ष इंदु नौडियाल और राज्य सचिव दमयंती नेगी, नुरेशा अंसारी, सीटू से लेखराज , अखिल भारतीय किसान सभा से कमरूदीन और सुरेंद्र सजवाण आदि कई नेतागण मौजूद रहे।

सभा में बच्ची राम कौंसवाल जी की धर्मपत्नी श्रीमती जगदीश्वरी देवी भी मौजूद रहीं उनको केंद्रीय कमेटी सदस्य साथी विजू कृष्णनन जी द्वारा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उन्होंने मंच पर स्थान ग्रहण कर सभा में हिस्सा लिया।

उनके पुत्र मदन कौंसवाल एवं पौत्र नमन कौंसवाल “चार्ली” भी सभा में मौजूद रहे, चार्ली ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कामरेड कौंसवाल दादा होने के साथ-साथ एक दोस्त और एक साथी भी थे। वह खुले विचारों के व्यक्ति थे और अंतराष्ट्रीय मुद्दों से लेकर व्यक्तिगत मुद्दों के बारे में विचार विमर्श करते थे। कामरेड कौंसवाल युवाओं के बीच बैठना बहुत पसंद करते थे और पूंजीवाद जातिवाद और साम्प्रदायिकता से लड़ने के लिए युवाओं से काफी उम्मीद भी लगाकर रखते थे।

सभा का समापन सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सजवाण जी ने किया और उन्होंने कहा कि कौंसवाल जी की जगह को कोई नहीं भर सकता है। वे हमेशा सयुंक्त वाम आंदोलन के पैरोकार रहे अतः वर्तमान के पूंजीवाद एवं साप्रदायिकता से लड़ने के लिए संयुक्त वाम आंदोलन को मजबूती प्रदान करने की जरूरत है।

जनसंवाद परिवार की तरफ़ से भी का0 कौंसवाल को लाल सलाम

जानिये क्या हैं कश्मीर फाइल्स के बाद कश्मीर के हालात …. नीचे क्लिक करें ..

#का0बच्चीरामकौंसवाल #का0कौंसवाल #भारतीयकम्युनिस्टपार्टीमार्क्सवादी #जनसंवाद #जयदीपसकलानी #अखिलभारतीयकिसानसभा #जनवादीमहिलासमिति #BachiRamKaunswal #Kaunswal#IndianCommunistPartyMarxist #janSamvadonline#aapkaSaklani#All IndiaKisanSabha