देहरादून, 9 जनवरी : आखिरकार 27 दिसम्बर को जिस समिति की घोषणा माननीय मुख्यमंत्री ने की थी, उसका आदेश आज जारी हो गया है।
पीड़ित आंदोलनकारी मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती व सह सयोजक अम्बुज शर्मा ने इस समिति का स्वागत करते हुए कहा कि सभी आंदोलनकारी मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करते हैं।

स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रान्त सयोंजक सुरेंद्र सिंह व प्रमुख प्रवीण पुरोहित ने इस समिति का स्वागत करते हुए इसे आंदोलनकारियों के संघर्ष की जीत बताया है।
प्रान्त सयोंजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस समिति के सभी सदस्य मन्त्रीगण बेहद काबिल मंत्री हैं । सौरभ बहुगुणा तो पहले से ही इस लड़ाई में आंदोलनकारीयों के हिमायती रहें हैं, उन्हीं के प्रयासों से आज भी 10 % बहाली की उम्मीद जिंदा है। हमे उम्मीद है कि अब राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण की बहाली का रास्ता साफ हो जायेगा।

और क्या कहा पीड़ित आंदोलनकारी मंच के संयोजक क्रांति कुकरेती ने जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें …..


मंच से जुड़े लोगों का कहना है कि उन्होंने सिर्फ अधिसूचना के लिए ही लगातार 42 दिनों तक शहीद स्मारक में अनशन कर संघर्ष किया था, मगर वो लोग जो उस संघर्ष में एक दिन भी शामिल न हुए, अब एक्ट की बात कर लोगों को गुमराह कर रहें हैं। वह पहले महिला आरक्षण बिल के समाधान में लगें जिसके लिए वह अपनी पीठ खुद ही थपथपा चुके हैं, जो अभी भी राजभवन में लंबित पड़ा हुआ है। हम लोग पहले ही 9 साल राजभवन का कोपभजन बन चुके हैं और अब वह राष्ट्रपति के यहाँ इस बिल नहीं भिजवाना चाहते।

#उत्तराखंड #स्वदेशी जागरण मंच #10%_क्षैतिज_आरक्षण #10%_horizontal_reservation #Uttarakhand #Swadeshi_Jagran_Manch