पाठ्य पुस्तकों में शामिल होगा आंदोलन का इतिहासःधामी
देहरादून, 9 नवम्बर : राज्य स्थापना की 22वीं वर्षगांठ को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर हर साल पुलिस की रैतिक परेड आकर्षण का केंद्र रहती है। बुधवार को मुख्यमंत्री ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड का निरीक्षण किया।
विधानसभा, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय व तमाम शासकीय कार्यालयों को प्रकाशमय किया गया है। इसके साथ ही राज्य स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका आभार व्यक्त किय। इस क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले कचहरी स्थित शहीद स्मारक में पहुँच कर राज्य आन्दोलन में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को पुष्पचक्र चढ़ा कर नमन किया इसके बाद वह रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे और यहं पर परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड आंदोलन के इतिहास को पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाएगा। वहीं उत्तराखंड में जल्द 19000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जायेगी।