देहरादून, होप सामाजिक संस्था द्वारा श्री पुष्पक ज्योति वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की प्रेरणा से कोविड कर्फ्यू के कारण आर्थिक मंदी की मार झेल रहे देहरादून के 70 आटो रिक्शा चालकों को राशन किटें उपलब्ध करवाई गईं .
नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल तथा उपाध्यक्ष श्री कमल अरोड़ा ने बताया कि उन्हें पता चला कि देहरादून के आटो रिक्शा चालकों का काम शहर में कोविद कर्फ्यू के चलते ठप्प पड़ा हुआ है और वह अपने परिवार का भरण पोषण भी बड़ी मुश्किल से कर पा रहें हैं . ऐसे में संस्था ने इन लोगों के लिए कुछ करने का संकल्प लिया मगर किस तरह जरुरतमंदो की सहयता की जाये ये समझ में नहीं आ रहा था. ऐसे में संस्था द्वारा पुष्पक ज्योति जी द्वारा दिये गए सुझाव पर अमल करते हुए होप सामाजिक संस्था के महासचिव योगेश अग्रवाल की मदद लेकर, नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून ने रिक्शा चालकों को राशन किटें उपलब्ध करवाई ।
इस अवसर पर डॉ0 विश्व रमन, विपिन चाचरा, पार्षद योगेश घाघट, पूर्व पार्षद संदीप पटवाल, योगेश अग्रवाल समेत आटो रिक्शा यूनियन के प्रतिनिधि व् समस्त चालक मौजूद थे .