देहरादून 18 नवम्बर: अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 शिव कुमार बरनवाल एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य आन्दोलनकारी जनपद स्तरीय चिन्हीकरण समिति की 05 वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों अपर जिलाधिकारियों के साथ ही अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश चौहान, श्रीमती सुशीला बलुनी,ओमी उनियाल,श्रीमती सरोज डिमरी,जितेन्द्र अन्थवाल, जगमोहन सिंह नेगी, श्रीमती उर्मिला शर्मा,श्रीमती भुवनेश्वरी कठैत,पी.एस नेगी, चक्रधर उप्रेती आदि राज्य आन्दोलनकारी जनपद स्तरीय चिन्हीकरण समिति के सदस्यों द्वारा संबंधित प्रस्तुत आवेदनों की गहनता से जांच की गई। जांच के दौरान बाद पता चला कि बहुत से लोग राज्य आन्दोलनकारी बनने के लिए आवेदन में गलत तथ्य व दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं जिनमें सलग्न अभिलेख की प्रमाणिकता नहीं है। इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डा0 शिव कुमार बरनवाल ने चेतावनी दी है कि जो लोग राज्य आन्दोलनकारी चिन्हीकरण में गलत/फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर रहे हैं जल्द ही उनके विरूद्ध पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

https://jansamvadonline.com/rajy_andolankari-ganga-joshi-passes-away/condolence/admin/

इधर आन्दोलनकारी मंच ने सरकार द्वारा जानबूझ कर राज्य आन्दोलनकारियों के चिन्हीकरण के मामले को लटकाने व अनदेखी का आरोप लगाते हुए आज दिनांक 19-नवम्बर को दोपहर 12-बजे शहीद स्मारक पर एक बैठक आहूत की है जिसके बाद जारी शासनादेशों कि प्रतियां जलाई जायेगीं।

https://jansamvadonline.com/big-victory-for-farmers-agriculture-law-bills-will-be-returned/in-context/bureau/