राजकीय इंटर कॉलेज कठघरिया में पाँच दिवसीय हस्तशिल्प कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में संचालित संस्थान सीसीआरटी नई दिल्ली के फैलोशिप विजेता जीवन चंद्र जोशी के द्वारा विद्यालय के 16 बच्चों को हस्तशिल्प कार्यशाला में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। अपनी कार्यशाला के बारे में बताते हुए जीवन चंद्र जोशी ने कहा कि, उनके द्वारा 10 से 14 वर्ष के बच्चों को काष्ठ कला के अंतर्गत चीड़ के पेड़ की छाल बगेट के माध्यम से सुंदर आकृतियां बनाने का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीसीआरटी, नई दिल्ली से जुड़े गौरी शंकर काण्डपाल के द्वारा बच्चों को संस्कृति मंत्रालय के द्वारा संचालित सांस्कृतिक छात्रवृति योजना के बारे में भी बताते हुए कहा कि,ऐसे बाल कलाकार जो 10 से 14 वर्ष के हो तथा कला और संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर रहे हो, वे सांस्कृतिक छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
संस्कृति मंत्रालय के द्वारा ऐसे चयनित बाल कलाकारों को दो वर्ष के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
प्रधानाचार्य रमेश चंद्र पचोली के द्वारा काष्ठशिल्पी रमेश जीवन चंद्र जोशी और सहयोगी गोपाल राम के द्वारा विद्यालय के बच्चों को हस्तकला के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।