उत्तराखण्ड के सीएम तीरथ सिंह रावत अचानक पहुंचे दिल्ली


बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात


देहरादून। बीजेपी आलाकमान के बुलावे पर चिंतन शिविर के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली पहुंच चुके हैं। सीएम का अचानक दिल्ली दौरे के बने प्रोग्राम से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हैं। लेकिन सीएम ने साफ किया है कि उनका ये दौरा आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर है और चिंतन शिविर में हुई चर्चाओं पर बातचीत को लेकर है। दरअसल, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं। इसे लेकर आज सुबह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। रामनगर में हुई 3 दिवसीय चिंतन शिविर के बाद अचानक सभी कार्यक्रमों को रद्द करते हुए उनका दिल्ली द्वारा राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने दिल्ली दौरे को लेकर ये साफ कर दिया है कि वो दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान वो आगामी चुनावों को लेकर बातचीत करने वाले हैं। यही नहीं चिंतन शिविर के दौरान विभिन्न मसलों पर हुई बातचीत को भी वो राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखेंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज दिल्ली में ही रात्रि प्रवास करने वाले हैं।
उधर, प्रदेश में मुख्यमंत्री के सामने कई चुनौतियां हैं जिसमें सबसे पहली चुनौती उनका खुद उप चुनाव लड़ना है। लिहाजा, बीजेपी प्रदेश में आगामी रणनीति को देखते हुए क्या फैसला लेती है इसे लेकर भी मुख्यमंत्री दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बातचीत करने वाले हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस दौरान सीएम तीरथ कुछ और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

महंगाई का मुद्दा छेड़ गए सीएम तीरथ


देहरादून। वहीं, दिल्ली जाने से पहले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत महंगाई का भी मुद्दा छेड़ गए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मौजूदा समय में महंगाई नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महंगाई को पूरी तरह से काबू में रखा हुआ है। आम जनता आराम से खाना पीना खा रही है। रही बात पेट्रोल की तो अंतरराष्ट्रीय बाजारों के हालातों के बाद ही पेट्रोल के बाद तय होते हैं। हालांकि, हमने चर्चा की है कि किस तरह से उत्तराखंड वासियों को पेट्रोल में राहत दी जा सकती है।