देहरादून. 22 जून आज परेड ग्राउंड में मा0 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने द स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नवनिर्मित इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जीपीएस सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, अग्निशमन यंत्र, रिजनरेशन सिस्टम एवं अन्य सुविधाओं से युक्त इन इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से लोगों को न केवल आवागमन में सुविधा होगी बल्कि इनसे प्रदूषण में भी कमी आएगी। ये सभी बसें वातानुकूलित हैं। इनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, हर सीट पर यूएसबी पोर्ट एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा भी दी गई है।ये इलेक्ट्रिक बसें नगर के विभिन्न रूटों पर नियमित रूप से चलेंगी। देहरादून के पर्यावरण उन्नयन में यह बसें निश्चित रूप से अभूतपूर्व योगदान देंगी।
इसके साथ ही मा0 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने परेड ग्राउंड परिसर में नवनिर्मित स्मार्ट शौचालय का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मा0 टिहरी सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह जी, मा0 शहरी विकास मंत्री श्री बंशीधर भगत जी, मा0 विधायक श्री हरबंस कपूर जी, मा0 विधायक राजपुर श्री खजान दास जी, मा0 विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा काऊ जी, मा0 विधायक सहसपुर श्री सहदेव पुंडीर जी, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव जी एवं जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।आज परेड ग्राउंड, देहरादून में स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 5 इलेक्ट्रिक बसों को रायपुर से सेलाकुई रूट के लिए रवाना करने के साथ ही स्मार्ट शौचालय का लोकार्पण भी किया।
हाई कोर्ट में मदन कौशिक के ख़िलाफ़ सीबीआई की जाँच की माँग को लेकर याचिका,
#तीरथ सिंह रावत #द स्मार्ट सिटी #स्मार्ट सिटी #स्मार्ट शौचालय #इलेक्ट्रिक बस
#TirathSinghRawat #the smart city #smart city #smart toilets #electric buses