देहरादून, उत्तरकाशी के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान में 24वें मॉन्टेनरिंग समिट का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। इस समिट को एनआईएम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। मॉन्टेनरिंग समिट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बतौर चीफ गेस्ट कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। गौरतलब है कि मॉन्टेनरिंग समिट का मुख्य उद्देश्य साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही इसको रोजगार से जोड़ने को लेकर भी है।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि ट्रेकिंग, मॉन्टेनरिंग को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये भी यह समिट बेहद उपयोगी होगा। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग इसके रोजगार से जुड़े हैं या फिर इस फील्ड से जुड़ना चाहते हैं उन्हें किस तरह की गाइडेन्स, हेल्प की जरूरत होगी उसको लेकर भी उनकी सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी ट्रेकिंग व मॉन्टेनरिंग को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये जो स्थानीय युवा इसके लिये आगे आएं है उनके लिये भी यह फील्ड बेहतर साबित होगा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का हैलीपेड में बीजेपी कार्यकर्ताओं व जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, गढ़वाल मंडल विकास निगम के निदेशक लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, साथ यमुनोत्री के विधायक केदार सिंह रावत व गंगोत्री गोपाल रावत सहित कई लोगों ने स्वागत किया। इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी जिले के डुंडा विकास खंड में उत्तरकाशी जिले की स्थापना दिवस के मौके पर रेणुका देवी विकास मेले का उद्घाटन किया।
Nanda Devi Institute of Adventure Sports and Outdoor Education (NDI
City :Uttarkashi, Uttarakhand
Contact Address of Nanda Devi Institute of Adventure Sports and Outdoor Education (NDI) for 2020 Admissions, 2020
Nanda Devi Institute of Adventure Sports and Outdoor Education (NDI)