उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच द्वारा विकास के लिए जवाबदेही के सवाल को लेकर गत 30 अगस्त को अल्मोड़ा से निकाली गई एकता यात्रा आज रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंची जहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के करकमलों से एकता यात्रा का समापन हुआ । एकता मंच की मांगों पर अपर मुख्य सचिव कार्मिक के साथ शीघ्र बैठक होगी ।

उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच यात्रा

गंगोत्री के जल कलश के साथ राज्य के सभी जनपदों का भ्रमण के बाद एकता यात्रा आज रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पहुंची । शहीदों के सपने के रूप में आवाज दो हम एक हैं के नारे को धरातल पर साकार करने का संकल्प लेते हुए मंच से जुड़े कार्मिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने वहां पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गंगोत्री के जलकलश का स्वागत करते हुए एकता यात्रा का समापन किया ।
इस अवसर पर एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पाठक, महासचिव दिगम्बर फुलोरिया, निगम अधिकारी कर्मचारी महासंघ के महासचिव बी०एस०रावत, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष नन्द किशोर त्रिपाठी सचिवालय संघ के संयुक्त सचिव बचे सिंह बिष्ट, पूर्व महासचिव प्रदीप पपनै मौजूद थे । सरकार द्वारा आश्वस्त किया गया कि
हड़ताल के कारणों की समीक्षा के साथ ही बेवजह रोकी गई पदोन्नति के मामलों में जवाबदेही तय किये जाने जैसे अहं मामलों में शासन स्तर पर शीघ्र बैठक होगी ।
एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने एकता यात्रा को सफल बनाने हेतु दिए गये सहयोग के लिए सबका आभार व्यक्त किया गया ।

राज्य आंदोलनकारीयों ने दिया धरना व मनाया धिक्कार दिवस

 

#उत्तराखंडकार्मिकएकतामंचयात्रा