श्रीनगर गढ़वाल, बीते अक्टूबर में परिवहन सचिव के साथ हुई बैठक में मांगों को पूर्ण करने को लेकर जो आश्वासन मिला था, वो अब तक पूरा नहीं होने पर जीप टैक्सी वाहन स्वामी और चालक आक्रोशित हैं। हर तिमाही लिया जाने वाला पैसेंजर टैक्स भी बढ़ा देने से उनका आक्रोश और बढ़ गया है। इसे लेकर उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी है। पर्वतीय टैक्सी मैक्सी महासंघ के महासचिव महावीर बहुगुणा ने कहा कि बीते अक्टूबर में मांगों को पूर्ण करने को लेकर परिवहन विभाग से मिले आश्वासन पर ही पहाड़ के जीप टैक्सी वाहन स्वामियों और चालकों ने अपनी हड़ताल समाप्त की थी। लेकिन, तीन महीने बीत जाने पर भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई और अब 400 रुपये प्रति तिमाही पैसेंजर टैक्स भी बढ़ा दिया। इसके चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे जीप टैक्सी वाहन स्वामी और चालकों की परेशानियां और बढ़ गई हैं।
यह भी पढें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/STREAK-PO-UNION-PAURI.html
महावीर बहुगुणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बढ़े पैसेंजर टैक्स को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो वो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस प्रकार सख्त कार्रवाई की जाए, कि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो।
यह भी पढें https://www.uttarakhanduday.com/2019/01/STREAK-PO-UNION-PAURI.html
महावीर बहुगुणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बढ़े पैसेंजर टैक्स को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो वो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस प्रकार सख्त कार्रवाई की जाए, कि भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति ना हो।