दो साल तक बाधित रही चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ही नहीं श्रद्धालुओं में भी इस साल भारी उत्साह दिख रहा है। 3 मई से 31 मई तक के लिए अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं द्वारा रजिस्ट्रेशन भी कराया जा चुका है। सभी चारों धामों में अब तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस बात का संकेत है कि इस साल चारधाम यात्रा के सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। लेकिन क्या प्रशासन इस यात्रा को लेकर पूरी तरह चाक-चौबंद है या यह भी राम भरोसे छोड़ रखा है।

देहरादून, 23 अप्रैल : आगामी 3 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समीक्षा बैठक के दौरान व्यवस्थाओं की कलाई खुल गई। पर्यटन मंत्री के सवालों पर अधिकारी बगलें झांकते दिखे। महाराज ने कहा कि वह इन यात्रा मार्गों का खुद निरीक्षण कर चुके हैं कहीं भी शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने यात्रा मार्गों पर लगने वाले जाम के बारे में भी बताते हुए कहा कि अभी चारधाम यात्रा शुरू भी नहीं हुई है और वह खुद दो घंटे जाम में फंसे रहे। जब यात्रा शुरू होगी तब क्या होगा ? वाहनों की पार्किंग और पथ प्रकाश तक की व्यवस्थाएं पर भी उन्होंने लताड़ लगते हुए पूछा कि यात्री अपनी की गाड़ियां कहाँ पार्क करेगा ?

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज समीक्षा बैठक में चारधाम यात्रा की जमीनी सच्चाई की हकीकत खुद खोलते नजर आए। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर सतपाल महाराज ने अधिकारियों से भले ही नाराजगी जताई हो और खुद ही यह कहा हो कि इस तरह की व्यवस्थाओं में हम कैसे सुरक्षित और सुखद चारधाम यात्रा की बात कर सकते हैं। लेकिन अधिकारियों पर उनकी इस नाराजगी का कोई असर होगा इसकी उम्मीद नहीं है।

उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर बने भूस्खलन जोन में सुरक्षा प्रबंधों पर सवाल उठाते हुए वह अधिकारियों पर आग-बबूला हुऐ। इसके साथ ही उन्होंने यात्रा मार्गों पर पेयजल व्यवस्था भी ठीक न होने की बात कही। पर्यटन मंत्री ने सीधे-सीधे जीएमवीएन के एमडी से पूछा कि हेली-सेवा के लिए होने वाली ब्लैक मेलिंग को रोकने के लिए उन्होंने क्या किया है। इस पर एमडी द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की बात कही गई तो मंत्री ने कहा कि यह तो मैं भी जानता हूं, लेकिन टिकटों की ब्लैक मेलिंग होती है यह भी सच है। उन्होंने कहा कि इसे प्रभावी ढंग से रोका जाए। उन्होंने हेली सेवा में लगे कर्मचारियों के वेरिफिकेशन न करवाए जाने पर भी पूछा कि आखिर उनका वेरिफिकेशन कब होगा।

जंगल की आग से हकलान उत्तराखंड……………… जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

https://jansamvadonline.com/uttarakhand/uttarakhand-the-existence-of-protected-wildlife-is-in-danger-due-to-forest-fire/

#chardham_yatra #registration #record #chalk_chowband #ram_bharose #parking #satpal maharaj #review_meeting #landslide_zone #heli_seva #black_mailing #gmvn