देहरादून, 12 अप्रैल : उत्तराखण्ड में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच 13 को कुछ राहत की उम्मीद जागी है। उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो प्रदेशवासियों को 13 तक गर्मी से राहत जरूर मिल सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 13 तक पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है।

उत्तराखंड मौसम विभाग ने 13 अप्रैल तक प्रदेश के उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है। मैदानों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है, जबकि पहाड़ों में दो हजार मीटर से ऊपर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक पारा चढ़ने से वनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को सतर्कता बरतने का सुझाव दिया है।

कम से कम ये आग तो बुझेगी ….

https://jansamvadonline.com/uttarakhand/varunavat-mountain-in-the-grip-of-fire-forest-department-helpless/

#उत्तराखण्ड #भीषणगर्मी #उत्तरकाशी #पिथौरागढ़ #मौसमविभाग # पाराचढ़ने #वनोंमें_आगUttarakhand #severe_summer #Uttarkashi #Pithoragarh #meteorological department #para_climbing #fire_in_forests