-ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का जीवन दिव्यांगों के लिये प्रेरकः डाॅ. विजयशंकर शर्मा             
देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून द्वारा ब्रेल लिपि के जनक लुईस ब्रेल के 210 वे जन्म जयन्ती पर विश्व ब्रेल दिवस समारोह का आयोजन बडी धूमधाम से संस्थान परिसर में किया गया। संस्थान के निदेशक नचिकेता राऊत ने अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया कि ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को ब्रेल दिवस का आयोजन विश्वभर में बडी धूमधाम से मनाया जाता है।
      समारोह के मुख्य अतिथि के रणवीर सिंह-क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएससी बोर्ड ने कहा कि लुई ब्रेल ने ब्रेल लिपि का आविष्कार कर दृष्टि दिव्यांगों के जीवन में प्रकाश भर दिया। श्री सिंह ने संस्थान द्वारा दृष्टि दिव्यांगो के सशक्तिकरण हेतु किये जाने वाले कार्यक्रमों की सरहाना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। समारोह के विशिष्ट अतिथि डा0 विजय कुमार शर्मा एसोसियेट प्रोफेसर डा0 शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय,लखनऊ ने कहा कि ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का जीवन दिव्यांगो के लिये प्रेरक है। डाॅ0 शर्मा ने कहा कि ब्रेल लिपि में  केवल उत्तीर्ण करने के लिये नही अपितु बगेल लिपि को दिल से सीखने का वातावरण तैयार करना चाहिए। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा संस्थान में तैयार की गयी दृष्टि दिव्यांगजनों की सुविधार्थ दिगांश पत्रिका,डायरी, वाणी, टेलर फ्रेम,ब्रेल एवं हिन्दी लिपि में समाचार विश्लेषण तथा ब्रेल पुस्तक का केटेलोग पर बनीफील्म का विमोचन किया गया। समारोह में रोचकतापूर्ण रचनाओं के साथ दिव्यंागता विषय पर कवि सम्मेलन में पधारे सुविख्यात कवियों में डाॅ0 बुद्धिनाथ मिश्र,डा0 अतुल शर्मा, लोकेश नवानी, रचना गोस्वामी, सतेन्द्र शर्मा, रामलायक के साथ-2 दिव्यांगजन कवियों में दयालसिंह पंवार, अशोक कुमार गुप्ता, रामखिलाडी स्वदेशी, लल्लन कुमार,दृष्टि दिव्यांग छात्र हेमराज, जगमोहन सहाय, गौरव द्वारा भी काव्य पाठ कर सभी का मन मोह लिया गया। समारोह में समाजसेवी रमा गोयल द्वारा सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाने हेतु स्वचालित मशीन भेंट कीं। आभार ज्ञापन कमलवीर सिंह जग्गी विभागध्यक्ष-विशिष्ट शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने किया। समारोह का संचालन चेतना गोला एवं हेमा कैलासिया द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।