रुद्रपुर,1 मई: चैकी रम्पुरा पुलिस ने वर्ष 2015 से गायब वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। उस पर चैक फर्जी के मामले में मुकदमा दर्ज है। पुलिस के मुताबिक जनपद में वारंटियों और वांछितों की गिरफ्तारी को अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत चैकी रम्पुरा पुलिस ने वर्ष 2015 से गायब वारंटी को गिरफ्तार किया है। चैकी प्रभारी अर्जुन गिरी गोस्वामी ने बताया कि मिढ़ई लाल पुत्र कड़े राम निवासी वार्ड नंबर 4 दूधिया नगर रुद्रपुर पर लोगों से रुपए हड़पने और फिर फर्जी चैक देकर गुमराह करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद से वह कोर्ट में पेश नहीं हुआ। कोर्ट से उसके खिलाफ वारंट जारी हुआ। उन्होंने बताया कि वारंटी अपनी पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही। चैकी प्रभारी ने बताया कि सोमवार को उसके घर में छिपे होने की सूचना मिली। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही। टीम में कांस्टेबल अमित जोशी समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।