देहरादून,11 अप्रैल: केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग 8 मार्च को शुरू हुई थी। जिसके कुछ ही घंटों में बुकिंग फुल हो गई। दूसरी ओर हेली सेवा की बुकिंग शुरू होने के बाद साइबर ठग भी सक्रिय हो गए। जिससे एसटीएफ की टीम ने फर्जी हेली बुकिंग की वेबसाइट्स को ब्लॉक कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एसटीएफ फर्जी हेली बुकिंग की वेबसाइट संचालको खिलाफ साईबर क्राईम थाने में शुक्रवार को एक मुकदमा दर्ज कर दो फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। साथ ही 18 फर्जी वेबसाइट को बंद कराने के लिए कार्यवाही जारी
ें हेली सेवा शुरू होने के बाद साइबर ठग फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने के लिए सक्रिय हो गए हैं। ठग हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर हेली सेवा बुकिंग के नाम पर पूरे भारत के अलग-अलग राज्यों में लाखों की धोखाधड़ी कर रहे हैं। इस बार साइबर क्राइम थाने में दो मुकदमे दर्ज किये गये हैं। साथ ही दो फर्जी वेबसाइट बन्द कराने की प्रक्रिया की गई है। इस प्रकार की ठगी का मुख्य कारण यह था कि लोगों को चार धाम यात्री की हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक वेबसाइट की जानकारी नहीं थी।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया एसटीएफ की टीम लगातार फर्जी वेबसाइट की निगरानी कर रही है। जिस पर कार्यवाही करते हुए अब-तक कुल 76 फर्जी बेवसाइट्स को बन्द करवाया जा चुका है। साथ ही एसटीएफ ने एक अभियान भी चलाया है। जिसमें जनता से अपील की गयी है, कि कोई भी फर्जी हेली सेवा वेबसाइट, मोबाईल नंबर, लिंक आदि की जानकारी स्पेशल ट्रास्क फोर्स उत्तराखण्ड के ऑफिस देहरादून से साझा करें।
