सनद रहे कि इसी तरह का मुकद्दमा डेढ़ साल से डोईवाला थाने में भी दर्ज है जिस पर आज तक कोई कार्यवाही न हुई ।

देहरादून, छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने इंस्टीट्यूट और कॉलेजों पर नकेल कसने के साथ ही अब उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है जिन्होंने गलत आय प्रमाण पत्र दर्शाकर पहले योजना के तहत अपने बच्चों को कॉलेज में प्रवेश दिलाया और फिर छात्रवृत्ति हासिल करने की कोशिश की। ऐसे ही एक मामले में सहसपुर थाना पुलिस ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी ब्लॉक रायपुर की तहरीर पर दो अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

https://jansamvadonline.com/bhrashtaachaar/700-crore-scholarship-scam-uttarakhand-2/
तहरीर में एडीओ ने कहा कि छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि सरकारी सेवा में कार्यरत होने के बावजूद अनंतराम निवासी न्यू उत्तरांचल कॉलोनी विकासनगर और मायाराम शर्मा निवासी त्यूनी ने पहले फर्जी आय प्रमाण पत्र बनाया और फिर इसी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर उन्होंने छात्रवृत्ति हासिल करने के लिए अपने बच्चों को जेबीआईटी में प्रवेश दिलाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।