आज दिनांक 24.10.2021 को उत्तराखंड क्रांति दल के देहरादून कैंट विधानसभा कार्यालय में संगठन विस्तार और विधानसभा के बुनियादी सवालों को लेकर चर्चा हुई। श्री संजय बडोला (कैंटोमेंट वार्ड 1), श्री राजीव राणा (वार्ड 39) और वेदप्रकाश पोखरियाल (कैंटोमेंट वार्ड 4)को वार्ड संयोजक की जिम्मेदारी दी गई। चर्चा में अनिरुद्ध काला जो विधानसभा प्रत्याशी भी हैं ने कहा कि अस्थाई राजधानी देहरादून में सरकार की नाक के नीचे झील की 52 बीघा जमीन को खुर्द-बुर्द करने का षडयंत्र सत्ता के बीच बैठे दलालों द्वारा किया जा रहा है जिसका उक्रांद पुरजोर तरीके से विरोध करती है और आने वाले समय में इसके ख़िलाफ़ धरना-प्रदर्शन भी किया जायेगा।


उक्रांद के केंद्रीय सचिव समीर मुंढेपी ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां की जनता ने लगातार 25 सालों तक उन पर भरोसा जताया उसके बावजूद कैंट विधानसभा में ना तो डिग्री कॉलेज है, न उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं हैं और ना ही नौजवान बच्चों को रोजगार/स्वरोजगार के लिए कोई साधन ही उपलब्ध हैं । इसके बाद वहां मौजूद समस्त कार्यकर्ताओं ने कैंट विधानसभा को एक आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प 0लिया।अंत में केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने आये सभी लोगों को संगठन में स्वागत करते हुऐ कैंट प्रत्याशी अनिरुद्ध काला को मजबूत करने के लिए कहा।
बैठक में कैलाश राणा, विजेंदर थापा, नरेश भोंठियाल, वीरेंद्र कन्याल, वेद प्रकाश पोखरियाल, सुभाकर पंत, राजेश भट्ट, तनविका, सुधा, अनन्या, दीपा थपलियाल, सुधा,संतोष विजय जुयाल, मुकेश भंडारी ,रवि शर्मा, राजेश भट्ट, प्रवीण सच्चिदानंद ,मोहन सिंह रावत,रजनीश आदि मौजूद रहे ।

https://jansamvadonline.com/ukd-burnt-the-effigy-of-the-government-over-the-mool-nivas-original-residence/uttarakhand/jankranti/