अखण्ड रामायण के बाद कल सुबह प्रातः 11:30 भंडारे का आयोजन भी किया गया है।

देहरादून : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज आर्यनगर वार्ड के मानसिंहवाला में स्थित श्री विल्व-पिपलेश्वर महादेव मंदिर के चतुर्थ वार्षिकोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष करुण दत्ता द्वारा कैबिनेट मंत्री का उनके द्वारा पूर्व में किये गए कार्यों का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि मंदिर के निर्माण से लेकर सौंदर्यकरण तक हुए किसी कार्य में माननीय काबीना मंत्री द्वारा कभी भी उन्हें निराश नहीं किया। कई बार तो मंदिर समिति की उम्मीद से बढ़कर उन्होंने सहयोग किया जिसके लिये सम्पूर्ण मंदिर समिति के सदस्य व क्षेत्रवासी ह्र्दय से उनके आभारी हैं।

इस पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2006 में जब वह विधायक भी नहीं थे तब से इस मंदिर से जुड़े हैं, उसके बाद 2007 से लेकर आज तक महादेव की कृपा से लगातार 4 बार विधायक बनते हुए आज मंत्री बन गए। यह सब भोलेनाथ की ही कृपा से ही संभव हुआ है। ऐसे में मेरे द्वारा जो भी सहयोग/ कार्य मंदिर के लिए किया गया वो सब उसी की इच्छा से संभव हुआ है। आगे भी मंदिर परिसरसे जुड़ा कोई भी मामला उनके संज्ञान में आयेगा तो वह निसंदेह पूरा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि पिपलेश्वर महादेव मंदिर में मुख्य द्वार का सौन्दर्यीकरण, मंदिर प्रांगण में टिन शेड का निर्माण तथा मंदिर प्रांगण में टाइल्स जैसे कार्यों की बात करुण ने उनसे कही है जल्द उस पर भी कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा।

कैबिनेट मंत्री दीप प्रज्वलन के साथ ही मंदिर में अखंड-रामायण का पाठ प्रारंभ हो गया जो कल सुबह 11 बजे तक चलेगा । उसके पश्चात प्रभु को भोग लगाने के बाद श्रद्धलुओं द्वारा भंडारे की भी व्यवस्था की गई है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण सक्सेना, उपाध्यक्ष करूण दत्ता, सचिव उमेश कर्णवाल समेत शंकर सिंह, मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, कैलाश पंत, निरंजन डोभाल, सुरेन्द्र पंत, अवधेश तिवारी,अम्बुज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।