ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। बता दें कि बोरिस जॉनसन साल 2021 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने भारत सरकार के निमंत्रण को भी स्वीकार किया था लेकिन अब उन्होंने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। दरअसल, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण का नए स्ट्रेन आने के बाद से बोरिस जॉनसन के भारत दौरे पर संशय बना हुआ था। ऊपर से ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।
बता दें कि ब्रिटेन में सख्त लॉकडाउन फरवरी मध्य तक लागू रहेगा ताकि कोरोना के नए स्ट्रेन को रोका जा सके। ब्रिटेन में बुधवार से लॉकडाउन लागू हो जाएगा और इसी के साथ एक बार फिर से वहां की तकरीबन 6 करोड़ जनसंख्या वापस से पाबंदियों की तरफ लौट जाएगी।

 

‘यमुनोत्री धाम : जिसके दर्शन से दूर होता है आकाल मृत्यु का भय

 

#coronavirus #covid_19 #boris_johnson #india_uk_relation #republic_day #republic_day_2021 #कोरोना_वायरस #कोविड_19 #महामारी #बोरिस_जॉनसन #ब्रिटेन_सरकार  #गणतंत्र_दिवस #रिपब्लिक_डे