हरिद्वार, श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने खाद्य अधिकारी सीएमओ एवं नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जोमाटो एवं स्विग्गी फूड कंपनियों द्वारा धड़ल्ले से की जा रही मीट की सप्लाई पर तुरंत रोक लगे।
पं.अधीर कौशिक ने कहां पर्यटकों की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण अध्यात्म वह हिंदुओं के पवित्र सनातन धर्म के राजधानी हरिद्वार जो कि हिमालय पर स्थित प्रसिद्ध सिद्ध पीठों का प्रवेश द्वार भी है। यहां हरिद्वार के लिए गठित म्युनिसिपल बायलाज 1916 में पूर्ण रूप से मीट व्यवसाय को प्रतिबंधित किया गया है। उसके बाद भी हरिद्वार शहर के तमाम महत्वपूर्ण जगहों पर खुले रूप से मीट मांस की दुकानें चल रही है और फूड कंपनीया जोमाटो एवं स्विग्गी के द्वारा भी रेस्टोरेंट और ढाबा द्वारा घरों में मीट मांस की सप्लाई की जा रही है ,जो की पूर्णता प्रतिबंधित है । इसके बावजूद भी इसका पालन नहीं हो रहा है। हरिद्वार शहर में मीट मांस का खुलेआम बिक्री होना तथा जोमाटो एवं स्विग्गी कंपनियों द्वारा होम डिलीवरी किए जाना, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों तक गलत मैसेज जाता है। इतना ही नहीं यह हिंदुओं की धार्मिक भावना को काफी आघात पहुंचता है । खुलेआम यह म्युनिसिपल बायलाज का उलंघन है ,जिसे प्रशासन रोक नहीं पा रहा है। जोमाटो एवं स्विग्गी कंपनियों द्वारा हरकीपौड़ी , गंगा घाट, शिवमूर्ति इत्यादि मीट मांस प्रतिबंधित क्षेत्रो में भी खूले रुप से मीटध्मांस का डिलीवरी किया जाता है। श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पं.अधीर कौशिक ने नगर मजिस्ट्रेट एवं खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और तुरंत मीट मांस की सप्लाई करने वाले रेस्टोरेंटों,ढावो एवं होटलों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि यदि इन पर यथा शीर्घ कायर्वाही नही की गई तो आंदोलन किया जाएगा।