देहरादून, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा 8 जनवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किये जा रहे राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ के चैथे चरण में अण्डर-14,17,19 बालक बालिकाओं की ताईक्वांडो तथा बाक्सिंग बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज के बाक्सिंग हाल में बाक्सिंग के सेमीफाइनल मुकाबलों में 46-49 किग्रा वर्ग भार बालक वर्ग में चम्पावत के दीपक कुमार ने हरिद्वार के अमन सैनी को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी वर्ग में अमित बिष्ट नैनीताल ने पौड़ी के प्रेम सिंह को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 49-52 किग्रा भार वर्ग में उधमसिंह नगर के पंकज ने हरिद्वार के शादाब अली को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग में देहरादून के आशीष नैनीताल के विरेन्द्र सिंह को नाॅकआउट से फाइनल में प्रवेश किया। 52-56 किग्रावर्ग भार में हरिद्वार के ताशिद अली ने देहरादून के संजय बिष्ट को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी भारवर्ग में उधमसिंह नगर के कमल सिंह ने चम्पावत के विजय कुमार को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 56-60 किग्रा वर्ग भार में उधमसिंह नगर के धीरज सिंह मेहरा ने नैनीताल के विवेक मेहता को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया तथा इसी भार वर्ग में हरिद्वार के अनिल चैधरी ने चम्पावत के कपिल बोरा को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
कहाँ जांचा गया भविष्य की स्मार्ट क्लासरूम का प्रजेन्टेशन /डैमो जनाने के लिए क्लिक करें
अण्डर-17 बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों में 46-48 किग्रावर्ग भार में देहरादून के दीपक कुमार ने पौड़ी के आयुष कुमार को नाॅकआउट से फाइनल में प्रवेश किया पिथौरागढ़ के करन महर ने उधमसिंह नगर के भगवान सिंह को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 48-50 किग्रा वर्ग भार में पिथौरागढ़ के रविन्द्र सिंह परिहार ने नैनीताल के योगेश रावत को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अण्डर-14 बालक वर्ग में 34-36 किग्रा वर्ग भार में उधमसिंह नगर के शिवम ने पौड़ी के रोहित चैहान को नाॅकआउट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया पिथौरागढ़ के आदित्य टम्टा ने नैनीताल के सुमित को नाॅकआउट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 36-38 किग्रा वर्ग भार में चम्पावत के तनुज सिंह ने चमोली के अभय बिष्ट को नाॅकआउट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बहुद्दशीय हाल ननूरखेड़ा में आयोजित की जा रही ताईक्वांडो की प्रतियोगिताओं की अण्डर-17 बालिका वर्ग में 35-38 किग्रा वर्ग भार में बागेश्वर की विशाखा ने देहरादून की कीर्ती को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा तृतीय स्थान पर यशस्वी पुरोहित चमोली, कुमकुम श्रीवास्तव उधमसिंह नगर रहे। 42-44 किग्रा भार वर्ग में साक्षी बिष्ट नैनीताल ने प्रीती पिथौरागढ़ को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया तथा गार्गी राठौर देहरादून तथा प्रज्ञा बोरा पिथौरागढ़ तीसरे स्थान पर रही। अण्डर-19 बालक वर्ग की प्रतियोगिताओं में 45 किग्रा वर्ग भार में ललित धामी ने चम्पावत के नीतिन कुमार को हराकर स्वर्ण मेडल प्राप्त किया अनुज भट्ट अल्मोड़ा नीरज सिंह बागेश्वर तीसरे स्थान पर रहे। अण्डर-48 किग्रा भारवर्ग में अनिल देव बागेश्वर ने नैनीताल के आयूष को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया एवं अल्मोड़ा का मुकेश तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर युवा कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक आर सी डिमरी, उप निदेशक युवा कल्याण अजय कुमार अग्रवाल, शक्ति सिंह उप निदेशक, सहायक निदेशक एस के जयराज, सहायक समादेष्टा नीरज गुप्ता, एस के सार्की उप निदेशक खेल विभाग एवं निर्णायकों में बाक्सिंग में प्रियंका, रेखा पाण्डेय, हेम उपाध्याय, मोहन गौड़, बी0एस0रावत, उमेश आर्य रविन्द्र सिंह एवं ताईक्वांडो में शशिकान्त, विपिन रावत, भीम, प्रमोद, आसित ठाकुर, विजय प्रसाद खुशी तथा अभिषेक जोशी आदि उपस्थित थे।