पुस्तकें भेंट करते हुए। 
देहरादून,  ऑल उत्तराखंड पैरेंट्स एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सुदेश उनियाल ने नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स छात्रों के नेहरु कोलोनी स्थित बुक बैंक मे आकर एसोसिएशन के अध्यक्ष आरिफ खान को जरूरतमंद बच्चों के लिए पुस्तकें भेंट की साथ ही छात्रों को  बुक बैंक स्थापित करने पर प्रशस्ति पत्र देकर ’ज्ञान दाता’ की उपाधि से सम्मानित किया व धन्यवाद के साथ आभार व साधुवाद किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यकारिणी अध्यक्ष (अधिवक्ता) सुदेश उनियाल ने अपने परिचित अभिभावकों अन्य सहयोगी अधिवक्ताओं एवं नागरिकों से भी बुक बैंक की मदद के लिए सहियोग कराने का आश्वाशन दिया। सुदेश उनियाल ने कहा कि जिस प्रकार से आजकल के दौर मे शिक्षा का बाजारीकरण हो चुका है और पुस्तक विक्रेताओं की मनमानियां थमने का नाम नही ले रही हैं जिसके कारण आज के दौर मे बच्चों के लिए पुस्तकें खरीदने पर जो आर्थिक दबाव अभिभावकों को झेलना पड़ता है उसके लिए नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स छात्रों द्वारा चलाया जा रहा बुक बैंक शिक्षा के क्षेत्र मे उठाया गया बेहद जरूरी और साहसिक कदम है इसके चलते हर जरूरतमंद को शिक्षा प्राप्त करने मे सहियोग मिल रहा है वो अपने आप मे एक काबिले तारीफ कदम है उनका कहना है कि समाज के हर वर्ग के लोगों को इस पुण्य और साहसिक कार्य के लिए बुक बैंक मे अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर धर्मेन्द्र ठाकुर, सरदार हरकिशन सिंह, योगेश लाम्बा, वीरेंद्र गुंसाई, अनिल बिष्ट, रघुवीर सिंह, नरेंद्र घिण्डियाल उपस्थित रहे।