रुपेश सूरी को सम्मनित करते संस्था के मार्गदर्शक श्री धस्माना

     विश्व रक्तदान दिवस (14 जून 2019) के अवसर पर ब्लड फ्रेंड्स ने अपने 1083 रक्त दान दाताओ की  सराहना करते हुए, जिन्होंने जरूरत के समय रक्तदान जो कि एक जीवदायनी अमूल्य उपहार है – प्रदान कर मानवता  में सहयोग किया, सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन दान के तुल्य है तथा आपके इस नेक कार्य के प्रति संस्था आप सभी का आभार व्यक्त करती है साथ ही  यमुना मिशन द्वारा रक्तदान दाताओ के  द्वारा मथुरा क्षेत्र में किये गए वृक्षारोपण व् उनके  पोषण भी लोगों के सम्मुख रखा ।
ब्लड फ्रेंड्स योजना के बारे में बताते हुए संस्था के चेयरमैन सुमित गर्ग  ने बताया कि इसका शुभारम्भ 22 अक्टूबर सन् 2016 को तत्कालीन माननीय मुख्य मंत्री श्री हरीश रावत जी और हमारे मार्गदर्शक श्री सूर्यकांत धस्माना जी के द्वारा किया गया था। अक्टूबर 2016 से 2.5 वर्ष की अवधी में हमारे द्वारा 22 राज्यों में 99% सफलता के साथ विरलतम रक्त समूहों के रक्त यूनिट उपलब्ध कराया गया और अब तक 11000 लोगों को संस्था ब्लड डोनेट कर चुकी है  तथा  हमारे द्वारा अधिकतम संख्या में जीवंत रक्तदान दाताओ के आकंड़े सग्रहित कर इनकी संख्या बढ़ाने के लिए लगातार लोगों को जागरूकता एवं प्रोत्साहन हेतु लगातार कार्य किया जा रहा है।
संस्था के फाउंडर मैम्बर मधुसूदन सुंदरियाल ने कहा कि हम  सभी यह  भली भांति जानते है कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है अनुसन्धान रिपोर्टो के आधार पर लगभग 2.5 मिलियन रक्त (यूनिट रक्त) तथा रक्त अवयव तय समय सीमा में उपयोग न हो पाने के कारण नष्ट करना पड़ता है। रक्त की अनावश्यक बर्बादी को विनियमित करने तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को उचित समय में रक्त उपलब्ध कराने के लिए ब्लड फ्रेंड्स द्वारा रक्तदान हेतु जीवंत रक्तदाता उपलब्ध कराये जाते है।
 प्रोजेक्ट मैनेजर लस्कर देव ने मिडिया को बताया कि कोई भी व्यक्ति  ब्लड फ्रेंड्स मोबाइल एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एंड्राइड ऐप को अपने  फोन पर डाऊनलोड कर,  रक्त की आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद व्यक्ति, जो  देश के किसी भी हिस्से पर निवास कर रहा हो को उसके  निकटतम स्थान पर उपलब्ध रक्तदान दाताओ की स्वचालित जानकारी का सन्देश प्राप्त हो जाता है तथा जरूरतमंद व्यक्ति की स्थिति और उसकी जानकारी  रक्तदान दाताओ को तत्काल उपलब्ध हो जाती है ।इसके अतिरिक्त रक्त की आवश्कता की पूर्ति के लिए संस्था  द्वारा से एक व्हाट्सएप्प ग्रुप का भी निर्माण किया गया है जिसका  24 घंटे चालू रहने वाला आपतकालीन मोबाइल नo – 9997238000  है जो रक्त की आवश्यक की पूर्ति के लिए जनसाधारण के उपयोग हेतु उपलब्ध है।

  प्रेसवार्ता के अंत में संस्था के मार्गदर्शक सूर्यकांत धस्माना  द्वारा इन्द्रेश हॉस्पिटल में ब्लड डोनेट कर पहुंचे डोनर श्री रुपेश सूरी [ A+] पहुंचे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया . प्रेसवार्ता में  चेयरमैन सुमित गर्ग, फाउंडर मैम्बर मधुसूदन सुंदरियाल, प्रोजेक्ट मैनेजर लस्कर देव, उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, टीम सदस्य तारा कांत, अमित डंगवाल, नेहा, रश्मि आदि  उपस्थित रहे।