रुड़की, शादी के छह महीने बाद ही नशेड़ी पति ने पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। पति के माता-पिता ने भी बेटे को समझाने की बजाय महिला को ही घर से निकाल दिया। मायके आने के बाद महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर भी दी, परंतु पुलिस ने अभी तक आरापियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
लक्सर कोतवाली के मुंडाखेड़ा खुर्द गांव के एक व्यक्ति ने इसी फरवरी 2018 में अपनी बेटी की शादी लक्सर के ही अकबरपुर ऊद गांव निवासी एक युवक के साथ की थी। शादी के बाद पता चला कि जिस युवक से उन्होंने बेटी की शादी की है, वह नशा करता है और नशे के कारण कई- कई दिन तक अपने घर से भी गायब रहता है। नव विवाहिता ने उसे समझा बुझाकर नशे की लत छुड़वाने की कोशिश शुरू की तो युवक उल्टे पत्नी के साथ ही मारपीट करने लगा। विवाहिता ने अपने सास-ससुर को बताकर उनसे सहयोग मांगा तो उन्होंने भी बेटे को नसीहत करने के बजाय उसकी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। लिहाजा शादी के छह महीने बाद ही युवती अपने मायके लौट आई। मायके आने के बाद गत दिवस युवती परिजनों के साथ लक्सर कोतवाली पहुंची तथा अपने पति, सास व ससुर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई हरिओम राज चैहान ने बताया कि मामला सुल्तानपुर चैकी क्षेत्र का है। इसलिए युवती की तहरीर को कार्रवाई के लिए सुल्तानपुर पुलिस चैकी भेज दिया गया है।