गोपेश्वर, ग्वाड़ गांव में सात साल बाद पांडव नृत्य का आयोजन हो रहा है। पांडव नृत्य के माध्यम से लोग अपने देवता की पूजा में जुटे हैं। पांडव लीला में नृत्य व जागर के माध्यम से पांडवों की गाथा का वर्णन किया जाता है।

ग्वाड़ गांव में पांडव नृत्य के दौरान पांच पांडव अवतरित होकर नृत्य के माध्यम से पांडवों की कथा प्रस्तुत की गई। इस दौरान अर्जुन के पात्र रघुवीर सिंह बिष्ट, युद्धिष्ठर के पात्र उत्तम सिंह कुंवर, भीम शिशुपाल सिंह, नकुल के पात्र शिव सिंह, सहदेव नंदन सिंह, द्रोपदी की भूमिका स्वारी देवी ने निभाई। पांडव नृत्य को देखने के लिए आसपास के गांवों की लोग ग्वाड़ पहुंचे हैं। पांडव नृत्य आयोजन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पांडव नृत्य के माध्यम से पांडव लीला का प्रदर्शन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में गांव से बाहर बस गए लोग भी वापस गांव लौटे हैं।