देहरादून, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज साहिया में विज्ञान मेले में छात्राओं ने मॉडलों के माध्यम से प्रतिभा दर्शायी। प्रधानाचार्य व शिक्षिकाओं ने प्रत्येक मॉडल्स का निरीक्षण किया। मेले में स्थान पाने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

विज्ञान मेले में कविता, रेनू, प्रियंका व तनिशा ने पवन चक्की, अंजलि व आयुषी ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सपना व ऋषिका ने टेबल लैंप, मोनिका तोमर व मानसी राठौर ने स्मोक ऑब्जरवर, अवंतिका व सरिता ने टेबल लैंब, स्नेहा व ऋतिका ने ऑटोमैटिक वाटर सिस्टम व पैरास्कोप, संसाधन प्रबंधन पर रिसोर्स मैनेजमेंट मॉर्डन विलेज पर वंदना व नेहा चौहान ने मॉडल्स प्रस्तुत किया। अपशिष्ट प्रबंधन वरिष्ठ वर्ग वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट मॉडल पर आयुषी, नेहा, अंजलि व कनिष्ठ वर्ग में आटोमैटिक वाटर सिस्टम मॉडल्स में स्नेहा व ऋतिका ने बाजी मारी। संसाधन प्रबंधन पर मॉर्डन विलेज प्रथम रहा। स्वास्थ्य एंव स्वच्छता के वरिष्ठ वर्ग में अंकुरण मॉडल में साक्षी, ऐश्वर्या राठौर, कनिष्ठ वर्ग में हेल्थ एंड क्लीनिकल मॉडल में प्राची व वनिता ने बाजी मारी। परिवहन एंव संचार के वरिष्ठ मॉडल में स्मार्ट स्ट्रीट लाइट मॉडल में मानसी व अनुराधा, कनिष्ठ वर्ग वाटर शो कग रोड मॉडल में प्रिया व ऋषिका और गणितीय प्रतिरूपण के वरिष्ठ वर्ग के त्रिदिवसीय आकृतियां मॉडल में पूजा व अमीषा, कनिष्ठ वर्ग के कोणों का सत्यापन मॉडल के प्राची व कोमल प्रथम रहे। वैक्यूम क्लीनर मॉडल में दीपिका चैहान व साक्षी बिष्ट, स्वास्थ्य एंव स्वच्छता के स्वच्छता पहाड़ा में प्रिया व ऋषिका, हेल्थ फॉर क्लीननेस में प्राची व बनिता, अंकुरण से पोषक तत्वों में वृद्धि में साक्षी रावत, ऐश्वर्या राठौर, आहार व स्वच्छता मॉडल में आयुशी, अमीषा ने बाजी मारी। परिवहन एंव संचार के स्मार्ट रोड माडल में प्रिया व ऋषिका, स्मार्ट स्ट्रीट रोड में अनुराधा, मानषी, ट्रैफिक साइन में मंजू, साक्षी, रिया व दृष्टि ने बाजी मारी। इस मौके पर पूजा चैहान, तनिशा, अंशिका, श्रुति नेगी, निकिता जोशी, कोमल, प्राची, सारिका, श्रद्धा चौधरी आदि मौजूद रहे।