प्रबंध कमेटी में सरकार की ओर से अनुसूया नामित 

-निर्वाचन अधिकारी केएन गैरोला की देख-रेख में संघ का गठन 
रुद्रप्रयाग, जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लि रुद्रप्रयाग के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुए, जिसमें कपूर सिंह रावत को सर्वसम्मति से संघ का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा राज्य सहकारी बैंक हल्द्वानी, राज्य सहकारी विपणन संघ देहरादून व टिहरी जिला सहकारी बैंक के लिए प्रतिनिधि निर्वाचित किए गए। प्रबंध कमेटी में उत्तराखंड सरकार ने श्रीमती अनुसूया पटवाल को डायरेक्टर के पद से नामित किया है। 

संघ के मुख्यालय सुमाड़ी में निर्वाचन अधिकारी केएन गैरोला एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज बंजरियाल की देखरेख में जिला भेषज संघ का गठन किया गया। गत् 19 सितम्बर से शुरू हुई भेषज संघ के चुनाव प्रक्रिया में गुरूवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव किए गए, जिसमें संघ के अध्यक्ष पद पर कपूर सिंह रावत, उपाध्यक्ष देवी प्रसाद थपलियाल को सर्वसम्मति से चुना गया। इसके अलावा संचालक मंडल में श्रीमती निर्मला देवी सेमवाल, मुकेश प्रसाद, राम सिंह पंवार निर्विरोध रूप से निर्वाचित किये गये। प्रबंध कमेटी में उत्तराखंड सरकार ने श्रीमती अनुसूया पटवाल को नामित किया। इसके अलावा उत्तराखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड हल्द्वानी के लिए श्रीमती अनुसूया पटवाल एवं देवी प्रसाद थपलियाल, उत्तराखंड राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड देहरादून के लिए श्रीमती निर्मला देवी सेमवाल तथा टिहरी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के लिए सुदर्शन सिंह रौथाण, कपूर सिंह रावत, श्रीमती शांति भट्ट एवं मुकेश प्रसाद को निर्विरोध प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किया गया। संघ के सचिव एवं प्रबंध निदेशक वाचस्पति सेमवाल, भेषज विकास इकाई के जिला समन्वयक संजय कुमार, जिला सहायक निबंधक योगेश जोशी, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।