देहरादून, उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा महाराजा अग्रसेन जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। 7 अक्टूबर को स्थानीय ब्लेसिंग फॉर्म, पथरीबाग नजदीक (महंत इंद्रेश अस्पताल) सांय 5 बजे से अग्रसेन जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा’
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने कहा कि उत्तराखंड पिछले 30 वर्षों से प्रदेश के वैश्य समाज में जन-जागरण के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था द्वारा महाराजा अग्रसेन जी महाराज के समाजवाद के नारे के अनुरूप समस्त उत्तराखंड वासियों के समुचित विकास के अंतर्गत सूबे में निवास करने वाले वैश्य बंधुओं को उनकी कार्यप्रणाली एवं देश भक्ति के अनुरूप सम्मान दिलाने हेतु तत्पर है। संस्था द्वारा लगातार वैश्य समाज की परिकल्पनाओं एवं संस्कारों के अनुरूप जनहित में पूरे प्रदेश में कार्य किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत सितारगंज, रुद्रपुर, किच्छा, देहरादून में महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल हॉस्पिटल का सफल संचालन किया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन सैकडौं गरीब रोगी लाभान्वित होते हैं। संस्था की संरक्षण संस्था अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा पूरे देश ही नहीं अपितु विश्व के 22 देशों में वैश्य समुदाय को एकजूट करने एवं संरक्षण करने का सफल कार्य किया जा रहा है। महासम्मेलन द्वारा प्री परीक्षाएं पास करने वाले वैश्य समाज के प्रतियोगी को अग्रिम तैयारी के लिए एक-एक लाख रूपये उत्साहवर्धन हेतु देने का कार्य किया जा रहा है। उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अग्रकुल अग्रशिरोमणि महाराजा अग्रसेन जी महाराज की 5143 वी जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया है। ’इस अवसर पर 7 अक्टूबर दिन बुधवार को स्थानीय ब्लेसिंग फॉर्म, पथरी बाग नजदीक (महंत इंद्रेश अस्पताल) सांय 5 बजे से विशाल अग्रसेन जयंती समारौह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा’ कार्यक्रम में पावन सानिध्य एवं आशीर्वाद हेतु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कैलाशानंद ब्रह्मचारी जी महाराज पीठाधीश्वर पौराणिक सिद्धपीठ श्री दक्षिणकाली मन्दिर हरिद्वार पधारेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष उत्तराखंड विधानसभा एवं राम निवास गोयल अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा होंगे कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पधारने की प्रबल संभावना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरे द्वारा एवं अति विशिष्ट अतिथि बाबूराम गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं नगर के प्रख्यात उद्योगपति डी०सी० बंसल होंगे कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष् उमेश अग्रवाल होंगे। कार्यक्रम में जनपद के वैश्य समाज के उद्योगपति, व्यापारी, अधिकारी एवं वरिष्ठ गणमान्य लोगो के अलावा भारी संख्या मैं मातृशक्ति भाग लेगीं समाज की बुनियादी जरूरतों एवं जिम्मेदारी निर्वहन करते हुए वैश्य समाज के कार्यकर्ताओं को उनकी शक्ति एवं बुद्धिमत्ता के अनुरूप राजनीति एवं अन्य स्थानों पर सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो इसके लिए सदैव प्रयासरत हैं। भविष्य में संस्था द्वारा पूर्व की भांति युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन के साथ अन्य कई समाजहित में कार्य करने का उद्देश्य है। लगातार पूरे देश में विशेष प्रत्येक प्रमुख स्थान पर अग्रिम पंक्ति में कार्य करने के बाउजूद वैश्य समाज को उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप स्थान नहीं मिल पा रहा है। पत्रकार वार्ता में उत्तरांचल प्रदेश अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष रामगोपाल, महामंत्री दीपक सिंघल, नितिन जैन, संयोजक दिनेश सी गोयल, डी०सी० बंसल, एल०डी० सिंघल, मुकेश सिंघल, मनोज अग्रवाल, अजय सिंघल, हरिमोहन लोहिया, आदेश मंगल, मीत अग्रवाल,अमरकांत गर्ग, रवी, गुप्ता, धन प्रकाश गोयल, नरेश अग्रवाल लच्छू गुप्ता, बब्लु बंसल, डॉ० वेदप्रकाश, के के गर्ग, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।