-उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की उठाई मांग
रुड़की, प्रशासन द्वारा तालाबों पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ चलाये अभियान का ढंडेरा के ग्रामवासियों ने विरोध किया। प्रशासन द्वारा क्षेत्रवासियों को दस दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है। क्षेत्रवासियों ने इसको लेकर हंगामा कटाते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार की दोपहर ढंडेरा गांव सैकड़ों ग्रामीण कांग्रेसी नेता ठाकुर उदय सिंह पुण्डीर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहंुचे। जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल को ज्ञापन सौंपते हुए बताया ढंडेरा गांव में प्रशासन द्वारा गरीबों को उजाड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर जिन लोगों को हटाया जा रहा है वह लम्बे समय से यहां निवास कर रहें है और बेहद गरीब है। उन्होंने कहा कि सरकार पहले हम लोगों की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे तभी कोई कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि जहां वे निवास कर रहे है वह पट्टे सरकार द्वारा ही उन्हें काफी समय पूर्व दिये गये थे और प्रशासन की इस कार्रवाई से लगभग पांच सौ परिवार बेघर हो जायेंगे। उन्होंने उपजिलाधिकारी से उचित कार्रवाई की मांग की है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने हाई कोर्ट का हवाला देते हुए सिर्फ कुछ दिनों की मोहोलत का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन देने वालो में जाहिद, गुलफाम, शमीम, रहीश, अहसान, शाहनवाज, कादिर, शहजाद, इरफान, राव परवेज, वसीम, फरमान, आदेश शर्मा, इकराम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
ज्ञापन देने वालो में जाहिद, गुलफाम, शमीम, रहीश, अहसान, शाहनवाज, कादिर, शहजाद, इरफान, राव परवेज, वसीम, फरमान, आदेश शर्मा, इकराम आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।