देहरादून, भारतीय जनता पार्टी, धर्मपुर विधानसभा के रेस्ट कैंप-रेस कोर्स वार्ड में गांधी जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष में विधानसभा स्तर पर 150 किलोमीटर की पैदल यात्रा कार्यक्रम के तहत दोनों वार्डों में पदयात्रा आयोजित की गई। यह पदयात्रा निवर्तमान पार्षद राजकुमार कक्कड़ के निवास से प्रारंभ होकर रेस्ट कैंप तिराहे से रेस्ट कैंप के मुख्य मार्ग से होते हुए 87 त्यागी रोड से सी ब्लॉक, रेस कोर्स होते हुए धोबी चौक पर इसका समापन हुआ।

    इस पद यात्रा में क्षेत्रीय विधायक  विनोद चमोली के साथ-साथ वार्ड के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर माननीय विधायक विनोद चमोली जी ने कहा की कांग्रेस पार्टी और उनकी पूर्व की सरकारों ने गांधी जी के नाम से देश में सिर्फ और सिर्फ राजनीति क। उनके सपनों को साकार करने हेतु उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, परंतु आज केंद्र की मोदी सरकार महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है और इसी के तहत अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं जारी की हैं । केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार भी कोई कोर कसर नहीं छोड रही है। सच मायने में महात्मा गांधी जी के सपनों को केंद्र की भाजपा सरकार ही साकार कर सकती है इस बात का देश के जनमानस को भली-भांति एहसास हो चुका है।  
    कार्यक्रम के समापन पर मंडल महामंत्री महेश पांडे, धर्मपुर विधानसभा की पदयात्रा के संयोजक चरण सिंह कंडारी, निवर्तमान पार्षद राजकुमार कक्कड़, संदीप मुखर्जी, वरिष्ठ नेता राजपाल पयाल, महानगर मंत्री मुकेश सिंगल, महानगर उपाध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन महानगर मीडिया प्रभारी संदीप मुखर्जी ने किया। कार्यक्रम में जयपाल बाल्मीकि, अधीर मुखर्जी, संजय काला, शिवानी कक्कड़, अंजली सिंगल, प्रभा सकलानी, जावेद, रविंद्र टिल्लू, राजेश बक्शी, विनय बंसल, अनिल कोहली, राम छेबर, अंजनी शुक्ला, मानवेंद्र रावत, भोरे लाल, नवीन नगर, अखिलेश भटनागर, अमित शर्मा के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।