देहरादून, संत निरंकारी मिशन की सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज का पहला संत समागम 30 सितंबर रविवार को संत निरंकारी मिशन के हरिद्वार बाईपास स्थित सत्संग भवन में आयोजित होगा। समागम में बीस से 25 हजार अनुयायियों के पहुंचने की उम्मीद है।
पटेल रोड स्थित शुभम होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में समागम की जानकारी देते हुए मसूरी जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह ने बताया कि राज्य में सद्गुरु माता सुदीक्षा का यह पहला संत समागम है। मिशन की थीम एक को जानो, एक को मानो, एक हो जाओ पर सत्संग फोकस रहेगा। सत्संग शाम साढ़े पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक होगा। इस समागम की अध्यक्षता निरंकारी सदगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज करेंगी। सत्संग से पहले हरिद्वार बाईपास स्थित नवनिर्मित सत्संग भवन का उद्घाटन करेंगी। मौके पर एक प्रदर्शनी भी समागम में बीस से 25 हजार अनुयायियों के पहुंचने की उम्मीद है। अनुयायियों को कोई दिक्कत ने हो इसके लिए करीब पांच सौ सेवादारों को इसकी सेवा सौपी गई है निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की थीम नर सेवा नारायण पूजा का साकार स्वरूप पर आधारित होगी। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के इंचार्ज अमित भट्ट ने बताया कि प्रदर्शनी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। प्रदर्शनी में मिशन के सफाई अभियान, रक्तदान शिविर, प्राकृतिक देवीय आपदाओं में मिशन के सहयोग को सचित्र दिखाया जाएगा। सेवादल के क्षेत्रीय संचालक दिलबर सिंह पंवार, संचालक मंजीत सिंह के दिशा निर्देश पर लंगर, पांडाल, प्याऊ, ट्रैफिक आदि की सेवाओं के लिए सेवादारों को जिम्मेदारियां बांट दी गई है। स्थानीय संयोजक कलम सिंह रावत, नरेश विरमानी, बलदेव राज विरमानी, राकेश डोभाल, विजय रावत, नरेन्द्र राठौर, देवी सिंह पंवार, ऋषिनंदा, राजीव कर्णवाल भी सेवाओं में योगदान देंगे। मीडिया प्रभारी भगवत प्रसाद जोशी ने बताया कि सत्संग में विकासनगर, सेलाकुई, प्रेमनगर, बालावाला, डोईवाला, भोगपुर, ऋषिकेश, नरेन्द्रनगर, टिहरी, पौड़ी, चंबा, मसूरी, हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर के अलावा हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी से भी संगतें पहुंचेंगी।