ऋषिकेश, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर मायाकुंड हनुमान मंदिर में दोनों ही महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर भावपूर्ण स्मरण किया स
इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आह्वान पर संपूर्ण देश ने एक सूत्र में बंधकर देश को आजादी दिलाने के लिए अहिंसा पूर्वक आंदोलन कर देश को स्वतंत्र कराया, जबकि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश को जय जवान, जय किसान, का नारा देकर देशभक्ति पूर्ण माहौल का निर्माण किया। श्री अग्रवाल ने कहा है कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर श्री अग्रवाल जी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए शहीदों का भी स्मरण किया। श्री अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए आंदोलनकारियों पर मुजफ्फरनगर में हुए घटना को भी याद करते हुए राज्य आंदोलनकारियों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि प्रकट की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनीता मंगाई ,जितेंद्र अग्रवाल संजय शास्त्री स्नेह लता शर्मा, कविता शाह, विवेक गोस्वामी, शंभू पासवान, अनीता तिवारी,, आरती गौड ,आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम संयोजक राजपाल ठाकुर एवं कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा ने किया।