देहरादून,आईसीआईसीआई बैंक ने ग्राहकों के लिए मोबाइल पर भारत के पहले स्वचालित और रोबोटिक्स आधारित निवेश सलाहकार एप्लीकेशन-‘मनी कोच‘ को लॉन्च किया हैै। सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स एक ऑटोमेटेड व्यक्तिगत वित्त और निवेश सलाहकार प्लेटफॉर्म पर आधारित है, इससे ग्राहकों को अपने भविष्य के निवेश को लेकर एक निर्बाध तरीके से योजना बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही वे अनुशंसित पोर्टफोलियो में निवेश करने संबंधी फैसले कर सकेंगे और चौबीस घण्टे इसे ट्रैक भी कर सकेंगे और इस तरह वे अपनी पूरी निवेश प्रणाली का प्रबंधन करने में सक्षम होंगे। यह सेवा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है और लक्ष्य आधारित निवेश सलाहकार की भूमिका निभाती है।   ‘मनी कोच‘ मोबाइल पर देश का पहला और एकमात्र ऐसा ऐप है, जो सॉफ्टवेयर रोबोटिक्स एल्गोरिदम से संचालित होता है और निवेश सलाहकार की भूमिका निभाता है। किसी ग्राहक के वित्तीय लेन-देन का विश्लेषण करने के अलावा, यह एक फाइनेंशियल हैल्थ रिपोर्ट भी साझा करता है, जिसके जरिए आपात स्थिति के मामले में तत्परता को मापा जा सकता है, आय और व्यय पर नजर रखी जा सकती है, क्रेडिट कार्ड के उपयोग पर नजर रखी जा सकती है और ऋण चुकाने के लिए ग्राहक की क्षमता का मूल्यांकन भी किया जा सकता है। इसके माध्यम से पेपरलेस केवाईसी और एक क्लिक के सहारे म्यूचुअल फंड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी संभव है। बैंकों में सबसे पहले यह सुविधा आईसीआईसीआई बैंक ने उपलब्ध कराई है। यह सुविधा ग्राहकों को एक नए स्तर का अनुभव कराती है, क्योंकि यह म्यूचुअल फंड के लिए केवाईसी को पंजीकृत कराने की लंबी और कागज-गहन प्रक्रिया को खत्म करती है। ‘मनी कोच‘ नए म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक आदर्श प्रक्रिया है, क्योंकि अब एक मोबाइल ऐप के जरिये निवेशक अपने निवेश और रणनीतिक सिस्टेमेटिक इनवेस्टमेंट प्लान्स पर नजर रख सकते हैं। मोबाइल ऐप म्यूचुअल फंड के जरिए निवेश को इक्विटी और डेट फंडों में व्यक्तिगत निवेश योजना बनाने में मदद करता है। आईसीआईसीआई बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और चीफ टैक्नोलॉजी एंड डिजिटल ऑफिसर बी माधिवानन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इंटरनेट बैंकिंग का भविष्य डिजिटल ऋण और त्वरित निवेश में ही छिपा है। जहां तक मोबाइल बैंकिंग का सवाल है, मेरा अनुमान है कि निकट भविष्य में वॉयस-बेस्ड सर्विसेज और टैक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित व्यैक्तिक सुझावों और सेवाओं के साथ-साथ छोटे वित्तीय उत्पादों और छोटे डिजिटल ऋण और बीमा का ही दौर होगा।