रूद्रपुर,जनता की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से हो, इसके लिए जनपद मुख्यालय में प्रत्येक सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में जन-सुनवाई दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद से आये फरियादियों द्वारा 50 से अधिक समस्याएं दर्ज करायी गयी। जिसमे कुछ समस्याओ का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर किया गया तथा अन्य शिकायतो के निस्तारण हेतु अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने फरियादियो से कहा वे अपनी समस्याएं व शिकायते जनपद स्तर पर 05944-250250 पर भी दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा उन्हे आज जो समस्याएं निस्तारित करने हेतु दी गयी है, उनका निस्तारण शीघ्र करे व की गई कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को फोन पर भी अवगत करायेे। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु आपसी तालमेल से कार्य करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रीय भ्रमण कर, समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा समस्याओ के निराकरण के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ का भी प्रचार-प्रसार करे ताकि दूर-दजाज के लोग योजनाओ का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी बढा सके। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री मोबाईल एप व समाधान पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं के त्वरित गति से समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जन सुनवाई दिवस में फरियादियों द्वारा आर्थिक सहायता, पीएम आवास योजना का लाभ चाहने, भूमि विवाद को सुलझाने, राशन कार्ड बनवाने, जाति प्रमाण पत्र बनवाने, मार्ग बनवाने आदि से सम्बन्धित समस्याएं दर्ज करायी गयी। जन सुनवाई दिवस में हरजिन्दर सिंह निवासी खेमपुर, गदरपुर द्वारा भूमि पर कब्जा, सुलक्खन सिंह निवासी लालपुर रूद्रपुर द्वारा रा0राजमार्ग-74 पर अतिक्रमण रूकवाये जाने, एस0के0सेन अध्यक्ष बाबा साहब डा0 अम्बेडकर जन कल्याण समिति पुरानी तहसील परिसर, खटीमा द्वारा पुरानी तह0 परिसर खटीमा में शासन द्वारा अम्बेडकर भवन हेतु आवंटित भूमि के सम्बन्ध में, काशी नाथ सिंह निवासी गंगापुर (लोहरी) रूद्रपुर द्वारा वर्ग-1 ख के भूमिधरी के अधिकार देने के सम्बन्ध में, रामकुमार निवासी किच्छा रोड रम्पुरा रूद्रपुर द्वारा भूमि वापस दिलाये जाने, सरस्वती मण्डल निवासी चण्डीपुर विजयनगर, गदरपुर द्वारा अग्निकाण्ड से आवासीय झोपड़ी सम्पूर्ण जल जाने के कारण सहायता दिये जाने आदि से सम्बन्धित थे। जनसुनवाई दिवस में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, एसएलओ एनएस नबियाल, जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी डां0 अनिल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।