ऋषिकेश देवभूमि खबर। उत्तराखंड में किसानों की आत्महत्या को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है. राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने किसानों की आत्महत्या के लिए कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कांग्रेस पर लगाया किसानों को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आत्महत्या के लिए पिछली कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार में किसानों को दो-दो बैंको से लोन दिया। इसकी वजह से वह कर्ज के जाल में फंस गए। अब किसानों की हालत दयनीय बनाकर नाटक कर रही हैं कांग्रेस। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की आत्महत्याओं पर नाटक करने वाले नौटंकीबाजों का जल्द पटापेक्ष हो जाएगा। उधर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी के स्वाड़ी गांव पहुंचे. यहां कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान की आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ है। किशोर उपाध्याय ने किसान के बैंक कर्ज को चुकाने का ऐलान कया. उन्होंने कहा कि मैं और हमारे कार्यकर्ता बैंक का कर्ज चुकाएंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. आए दिन किसानों की आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन बीजेपी कोई कदम नहीं उठा रही है क्योंकि बीजेपी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए है।