रुद्रपुर, नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा- सदानंद दाते के निर्देश पर आवास विकास चैकी इंचार्ज होशियार सिंह ने जगतपुरा में एंटी ड्रग सेल टीम गठित की।
जगतपुरा मुख्य चैराहे पर हुई बैठक में चैकी प्रभारी होशियार सिंह व ड्रग सेल टीम के प्रभारी जीबी जोशी ने नशे की रोकथाम के लिए स्थानीय लोगों को शामिल करते हुए राहुल सागर, भोला सिंह, अरूण जुनेजा, भूपेंद्र कुमार, प्रदीप यादव, मुकेश पोददार, नंदलाल, रमेश कुमार, शंकर पोददार और हरी प्रसाद नेपाल को एंटी ड्रग सेल टीम में शामिल किया। चैकी इंचार्ज श्री सिंह ने बताया कि निबा स्थानीय लोगों की मदद से नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता और एसएसपी के निर्देश पर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से इस एंटी ड्रग सेल टीम में स्थानीय लोगों को शामिल किया गया है ताकि उनकी सूचना के आधार पर नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। चैकी इंचार्ज ने बताया कि जल्द ही रविन्द्रनगर में भी एंटी ड्रग सेल टीम गठित की जायेगी और स्कूलों में भी नश्ेा के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस विभाग में भी एक टीम गठित की गयी है जिसमें कोतवाल कैलाश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस दौरान एसआई अशोक कुमार, कां- हरीश चंद, नंदन सिंह भी मौजूद थे।