देहरादून, अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध अभियान चलाते हुए पुलिस ने चार तस्करो को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध वर्तमान में प्रचलित अभियान के अंतर्गत ’पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्रधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में ’थानाध्यक्ष रायवाला’ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने हरिपुर कला के पास से तीन आरोपियों सोनू निवासी ग्राम तोगड़िया दामू थाना रामनगर जिला नैनीताल , सुखदेव सिंह निवासी ग्राम कांधला थाना रामनगर जो कि मोटरसाइकिल यूके04एस-6196 पर सवार थे को 80 लीटर कच्ची शराब’ के साथ एवं बलवंत सिंह निवासी ग्राम डुमरिया धाम थाना रामनगर जो की ’बजाज प्लैटिना मोटरसाइकिल यूके07आर-9087 पर सवार था, को 30 लीटर कच्ची शराब’ के साथ गिरफ्रतार किया गया, इस संबंध में थाना रायवाला पर ’मुकदमा धारा 60ध्72 आबकारी अधिनियम’ के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुत्तफों को निर्धारित समयावधि के अंतर्गत मान्य न्यायालय पेश किया जाएगा। पूछताछ करने पर अभियुत्तफों के द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने निवास स्थान रामनगर नैनीताल में कच्ची शराब तैयार करते हैं, इसके बाद इसको पैक कर अपने वाहनों से देहरादून व ऋषिकेश क्षेत्र में ऊंचे दामों पर सप्लाई करते हैं, जिससे कि हमें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है।
तीनों आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर प्रेम नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की बिधौली के पास एक व्यत्तिफ काफी समय से अवैध रूप से कच्ची शराब की बिक्री कर रहा है। उत्त सूचना पर प्रेम नगर पुलिस द्वारा दबिश देकर। उक्त व्यक्ति को मय कच्ची शराब के गिरफ्रतार किया गया, जिसके कब्जे से 5 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है। उत्त अभियुत्तफ को अवैध कच्ची शराब विक्रय करने जुर्म में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्रतार किया गया है एवं उत्तफ अभियुत्तफ के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर मुकदमा धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है, जिसको न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।