ऋषिकेश, टीएचडीसी द्वारा अपने ऋषिकेश स्थित मुख्यालय परिसर में आयोजित एक समारोह के दौरान टीएचडीसी महिला क्लब के माध्यम से विभिन्न संस्थाओं को सीएसआर योजनाओं से सम्बन्धित सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान टीएचडीसी के सीएसआर कार्यों के किय्रान्नवयन में सहयोगी रही संस्थाओं द्वारा अपने कार्यों का स्टाल लगाकर प्रदर्शन भी किया गया व टीएचडीसी द्वारा उनके सहयोग एवं उत्कृष्ट सेवा हेतु स्म्ृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान मंच पर विराजमान अतिथियों एव ंटीएचडीसी के उच्चाधिकारियों द्वारा स्वच्छता से सम्बन्धित नारा पट्टिकाओं का विमोचन भी किया गया।

टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक, सामाजिक एवं पर्यावरण एच0एल0 भारज, द्वारा मुख्य अतिथि टीएचडीसी महिला क्लब की मुख्य संरक्षिका सुनीता सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि हेमलता अरोड़ा व मुदिता गोयल एवं महिला क्लब की अध्यक्षा रेणु जैन का स्वागत करते हुए टीएचडीसी द्वारा सीएसआर योजना के तहत संचालित प्रमुख परियोजनाओं पर प्रकाश डाला गया। श्री भारज द्वारा अवगत कराया गया कि टीएचडीसी द्वारा वर्ष 2009 से अब तक अपनी सीएसआर योजना के तहत कुल रू 149 करोड़  खर्च किये गये हैं, जिसमें से 95 प्रतिशत केवल टिहरी बांध परियोजना प्रभावितों के कल्याण हेतु टिहरीए देहरादून, हरिद्वार जिलों व ऋषिकेश में खर्च किये गये। टीएचडीसी द्वारा हितधारकों की आवश्यकता के अनुरूप मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं आजीविका संवर्धन, कृषि, पर्यावरण संवर्धन, रोजगारपरक प्रशिक्षणों, आधारभूत संरचना के विकास सहित सर्वांगीण ग्राम विकास की सीएसआर परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है।