उत्तरकाशी, भाजपा की डबल इंजन सरकार का केंद्र और प्रदेश में ब्रेक फेल हो रहा है। बेरोजगारों को रोजगार देने की योजना परवान नहीं चढ़ रही है। भाजपा सरकार अपने वादों को सपने की तरह भूल न जाए इसके लिए बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित संगठन ने गंगोत्री विधायक गोपाल सिह रावत को ज्ञापन सौंपकर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि बीपीएड, एमपीएड व्यायाम प्रशिक्षित संगठन बीते लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद इसके उनकी अनदेखी की जा रही है। कहा कि कांग्रेस सरकार ने भी इसी प्रकार पांच वर्ष प्रशिक्षित संगठन को नजरअंदाज किया था। जिससे आहत होकर प्रशिक्षित संगठन ने भाजपा पार्टी का खुले मंच से इस आशा के साथ समर्थन दिया था कि भाजपा की डबल इंजन सरकार बेरोजगारों को रोजगार देगी। लेकिन बीते दो वर्षो के कार्यकाल में सरकार रोजगार के संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं ले सकी। प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन ने मांग पूरी नहीं होने पर 2019 में भाजपा के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में दिनेश भटवान, किशोर भूषण सेमवाल आदि मौजूद थे।