रूद्रपुर, सिटी क्लब में आधारशिला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव तथा यूसीमास की पांचवीं सेंटर लेबल प्रतियोगिता धूमधाम से सम्पन्न हुई जिसका शुभारम्भ सिटी क्लब के उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, सदस्य सुधांशु गाबा, रजनीश शुक्ला, गुरजीत सिंह पन्नू, महेंद्रा एण्ड महेंद्रा के अनिल प्रताप सिंह, पंत विवि के डा- रंजन श्रीवास्तव ने विधिवत रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। यूसीमास की पांचवीं सेंटर लेबल प्रतियोगिता में अबेकस के विभिन्न बच्चों ने प्रतिभाग किया और उन्होंने गणित के कठिन प्रश्नों को चुटकी बजाते ही हल कर दिया। वहीं आधारशिला पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया जहां देश के विभिन्न प्रांतों की झांकियां प्रदर्शित की गयीं तथा भारतीय परम्परा को दर्शाते हुए जय हो गीत का उदघोष करते हुए बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पांचवीं सेंटर लेबल प्रतियोगिता में विभिन्न बच्चों ने गणित के कठिन से कठिन 200 प्रश्न आठ मिनट में हल किये जिसमें चैम्पियन आफ चैम्पियन का खिताब लवीश मदान ने जीता। उन्होंने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इसके अलावा अनिमेश सांगवान, अनन्या त्यागी, युग सिंह तोमर, दिव्यांशु टम्टा, प्राथन, अरूणव श्रेयी, युवराज पंवार, गौरी श्रीवास्तव और जीत ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।आधारशिला पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धर्मेन्द्र और ममता तोमर ने कहा कि उनका प्रयास है कि बच्चों की नींव को मजबूत किया जाये और अबेकस के माध्यम से बच्चों के पारंगत किया जा रहा है। विद्यालय के नन्हें बच्चों ने अबेकस की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और विद्यालय ही नहीं शहर का भी नाम गौरवान्वित किया है।