लोहाघाट , आशा हेल्थ वर्कर्स की जिला इकाई द्वारा सीएचसी में जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। सम्मेलन के दौरान यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता लंबे समय से मासिक वेतनमान बढ़ाने की मांग करती आ रही हैं, लेकिन अभी तक सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया गया। अतिरिक्त कार्य न कराने, आशाओं को दिए निर्देश वापस लेने,जब तक मासिक वेतन नही मिलता है। तब तक आशा जननी सुरक्षा, एचबीएनसी,वीएचएसएनसी टीका करण का काम नही करेगी। अन्य सर्वे कार्यो में दैनिक भत्त्ता देने, शीघ्र अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पूरी करने, अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था करने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दो हजार मासिक मानदेय देने सहित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। संचालन रीता कश्यप ने किया। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
इस दौरान सरस्वती पुनेठा, कुलविंद्रर कौर,ममता पानू, विमला गोस्वामी, पदमा प्रथोली, सुनीता जोशी, नंदा मेहता, धनी देवी, चम्पा मौनी,हेमा तिवारी, मंजू मनराल, भावना देवी, निर्मला देवी, रेखा पुजारी, मौजूद थे।